अरिहंत नगर औरंगाबाद में गणाचार्य विराट सागर जी महाराज का वर्षा योग

0
58

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
25 जून मंगलवार 2024
गणाचार्य विराग सागर जी का वर्षा योग संभाजी नगर में भारतवर्ष के महान तपस्वी सम्राट आचार्य 108 जैन मुनि विराग सागर जी महाराज का 2024 का धर्म नगरी औरंगाबाद में वर्षा योग होगा
1983 में आचार्य श्री का वर्षा योग चिंतामणि कॉलोनी में हुआ था आचार्य श्री के साथ 4 00 से अधिक दीक्षित साधु साध्वीया भारतवर्ष में ज्ञान का प्रकाश देकर संसार के प्राणियों का कल्याण कर रहे हैं
औरंगाबाद में 21 जुलाई को वर्षा योग कलश स्थापना होगी
युवक युवतियों धर्म के संस्कार ग्रहण किया
आपके ही परम शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने कटनी मध्य प्रदेश में ज्ञान की वह गंगा बहाई है जिनके प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से अपने साधनों से भक्त पहुंच रहे हैं प्रवचनों से प्रभाव से प्रभावित होकर युवक यूतियों ने विवाह पर्यंत ब्रह्मचर्य व्रत अंगीकार किए हैं
जिला बूंदी की मुनि भक्त प्रियंका जैन ने जानकारी देते हुए बताया अनेक बालिकाओं ने श्री फल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया बालिकाओं ने यह भी कहा की शादी करेंगे तो जैन धर्म परिवार में ही करेंगे अपने माता-पिता को कभी कलंकित नहीं होने देंगे सदैव उनके सिर ऊंचा रखेंगे कभी गिरने नहीं देंगे
यह सब प्रेरणा मुनि के प्रवचनों से युवा युवक युवतियों को लाभ मिल रहा है
मुनि काअनेक भक्तों ने जिनालय में जय जयकार से अभिनंदन किया
महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here