* चतुर्थ पटाधीश आचार्य सुनील सागर महाराज/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा द्वारा
ग्राम खमेरा राजस्थान नव वर्ष 1 जनवरी 2025 को आदि सागर अंकलीकर के चतुर्थ पटाधीश आचार्य सुनील सागर महाराज ने नव वर्ष पर अपार भक्तों को संबोधित करते हुए बताया
अपने दर्द को दवा बनाओ
परम तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज ने कहा था एक बार पति-पत्नी गुरु चरणों में पहुंचे और श्रीमती जी ने शिकायत लहजे में कहा की आप काफी ज्यादा मोटे हो गए हैं डॉक्टर के बार-बार कहने के बावजूद भी सुबह जल्दी उठकर घूमने नहीं जाते हैं गुरुवर मुस्कुराते हुए बोले की एक लाख कोशिश करने के बाद भी यदि कोई खराब आदत छूट नहीं रही है तो चिंतन करो कि यदि आदत नहीं छुट्टी तो कौन-कौन से घाटे उठाने पड़ेंगे
मुनि ने बताया कि मुझ पर मेरी परिवार पर और आसपास के माहौल पर इस बुरी आदत के कौन-कौन से दुष्प्रभाव पड़ेंगे इस आदत से होने वाले घाटे पर जब बार-बार निगाहें जाएगी तो फिर यह दर्द इतना बढ़ जाएगा की दर्द ही दवा बन जाएगा
प्रातकाल सुबह उठने में होने वाली तकलीफ इस दर्द के सामने छोटी पड़ जाएगी और फिर तुम किसी भी बुरी आदत के शिकंजे से आसानी से छूट पाओगे फिर तो आदत काम को कल पर डालने की ही हो या गुस्सा करने की हो या शराब या सिगरेट पीने की हो तो सारी आदतें छूटती चली जाएगी
आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य क्षुल्लक सुप्रकाश महाराज द्वारा नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र नैनवा जिला बूंदी में नए वर्ष पर अपार भक्तों के सानिध्य में भक्तामर स्तोत्र का पाठ संपन्न कराया
समाज के सैष्टि मोहनलाल जैन मारवाड़ा नाथू लाल जैन कैलाश जैन महावीर सरावगी भागचंद जैन धापडधीगा कमलेश गोस्वामी अनेक महिलाओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान