आपके आत्मीय सम्मान से मैं अभिभूत हूं – डा.सुमति प्रकाश जैन

0
5

आपके आत्मीय सम्मान से मैं अभिभूत हूं – डा.सुमति प्रकाश जैन

चार दशकों की सेवा के बाद वाणिज्य के प्रो. जैन हुए सेवानिवृत्त, प्राध्यापक संघ ने दी आत्मीय विदाई

(रत्नेश जैन/राजेश रागी)

छतरपुर / – महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.सुमति प्रकाश जैन का सेवानिवृत्त समारोह प्राध्यापक संघ ने बड़ी आत्मीय एवं गरिमामयी रूप से मनाया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिवार के अनेक प्राध्यापक, कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल, परिजन, उन्हें चाहने वाले अनेक प्रबुद्धजन एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्राध्यापक संघ ने सेवानिवृत्त हो रहे डॉ. एस.पी. जैन का शाल-श्रीफल से आत्मीय सम्मान किया। शोधार्थी व नवचयनित सहायक प्राध्यापक सुश्री सुरुचि असाटी ने पीपीटी के माध्यम से डॉ. सुमति प्रकाश जैन के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।आपकी बड़ी बहिन डॉ वंदना जैन ने उज्जैन से वीडियो के माध्यम से शुभाशीष संदेश भेजा और उनके छोटे भाई श्री टी. के. विद्यार्थी डीआईजी, भोपाल ने भी कृतज्ञतापूर्ण वीडियो संदेश भेजा, जिसे इंट्रेक्टिव पैनल पर सभी ने देखा और सुना।
इस अवसर पर उनकी जीवन संगिनी डॉ अर्चना जैन ने बच्चों के भेजे पत्र का वाचन करते हुए प्रो जैन के उल्लेखनीय कार्यों को बताया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह परमार ने कहा कि प्रो. जैन शब्दों के जादूगर हैं। हम सन् 1979 से जुड़े हैं। जीवन में कितने भी बड़े प्रक्ररण आये, वे कभी पीछे नहीं हटे। बड़े निर्पेक्ष भाव से काम किया। हमने बहुत सारे साथियों में देखा कि कथनी और करनी में अंतर रहा, पर डॉ जैन की कथनी और करनी में हमेशा एक रहा। उनके ऊपर पिता श्री नरेन्द्र विद्यार्थी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व विधायक), माता डॉ रमा जी का और गांधीवादी का प्रभाव रहा। ऐसे साथी हमेशा याद रहेंगे। गणित के विभागाध्यक्ष डॉ एके सक्सेना तथा वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ बीके अग्रवाल
ने कहा कि प्रो जैन साहब अनुशासन प्रिय, स्पष्टवादी और कुशल मंच संचालक हैं। आप हिंदी भाषा के कुशल पारखी रहे हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने कहा कि डॉ जैन साहब हमेशा मददगार रहे हैं। उनका सहज, सरल, हॅंसमुख और सहयोगात्मक व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा। मीडिया प्रभारी के रूप में डा जैन ने यूनिवर्सिटी के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में डॉ एसपी जैन ने अपनी अध्यापन यात्रा पर केंद्रित भावपूर्ण कविता सुनाई और कहा कि मुझे महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिवार से बहुत आदर और सम्मान प्राप्त हुआ। शोधार्थियों एवं विद्यार्थी की उन्नति ने लगातार आनंदित किया। विश्वविद्यालय ने शोध के क्षेत्र में तीव्र गति से काम किया। इस वर्ष विभिन्न विभागों के अनेक शोधार्थियों को पी-एचडी अवॉर्ड हो सकती है,ऐसे शोधार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपाधियों से विभूषित करने का प्रयास विश्वविद्यालय का है। किसी भी संस्था की छवि बनाने में मीडिया की बड़ी भूमिका होती है। हम सभी एक परिवार की तरह रहे।
सभी वक्ताओं ने डॉ एसपी जैन के कार्यों को सराहा।आपने छात्रों में अनुशासन तथा अपने संस्थान के प्रति निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा का परिचय दिया है, वह वास्तव में प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ.एनपी प्रजापति एवं डीएसडब्ल्यू डॉ.आरएस सिसोदिया ने अपने संबोधन में डा.जैन के बहुमुखी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए एक समर्पित प्राध्यापक एवं यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी के रूप दिए गए अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर जैन सर के परिजनों में जिला रोजगार अधिकारी श्री एसके जैन तथा डॉ प्रतिमा जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में डॉ हिमांशु अग्रवाल ने ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ सस्वर गीत के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सरस संचालन श्री एन के पटेल ने किया।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here