अनुशासन पूर्वक रहने से होती है उन्नति

0
1

मुनि आदित्य सागर
राजा सभी धर्म का बराबर से सम्मान करें – आदित्य सागर

10 दिवसीय आध्यात्मिक श्रावक साधना संस्कार शिविर में पूरे देश से शामिल होंगे श्रद्धालु

फागी संवाददाता

जयपुर।20 अगस्त –

जयपुर शहर में मुनि आदित्य सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में धर्म की भव्य गंगा बह रही है मुनि श्री भरी धर्म सभा में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य का अच्छा बुरा स्वयं के कर्मों से होता है। व्यक्ति को अपने उपादान को मजबूत करना चाहि‌ए। विनयवान बनना चाहिए क्योंकि विनयवान व्यक्ति ही शक्ति को प्राप्त करता है। सरल बनकर ठगे मत जाना सरल बनने पर नीति का ध्यान जरूर रखना।ये उदगार पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि आदित्य सागर महाराज ने कीर्ति नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किये। मुनि श्री ने आगे कहा कि झुक कर चलोगे तो बहुत कुछ हासिल होगा और अकड़ में रहोगे तो जो भी मिला है वही भी चला जाएगा । अनुशासन ही हमारी उन्नति करता है। शिष्य को गुरु के पास विनय पूर्वक अनुशासन से रहना चाहिए। विनय श्रद्धा पूर्वक करें।
मुनि श्री ने कहा कि साधु से टाइम लिया जाता है दिया नहीं जाता अगर साधु के पास हम कोई काम लेकर जाते हैं तो उनसे विनय पूर्वक समय लेना चाहिए। साधु बन जाओ तो गुरु की विनय और घर में रहो तो माता-पिता की विनय करते हुए परस्पर में विनय पूर्वक रहना तभी हमारी उन्नति होगी।
मुनि श्री ने कहा कि निरंतर अभ्यास करने से विद्या में वृद्धि होती है। प्रभुत्व उसी का होता है जो उदारमना होता है। विश्व गुरु उदारमना से ही बना जा सकता है। पशुओं को मारकर मांस बेचने वाले विश्व गुरु नहीं बनते‌। राजा को सभी धर्म का सम्मान बराबर रूप से करना चाहिए‌। गद्दी पर उसी को बैठना चाहिए जो उदारमना हो।
मंदिर समिति अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन एवं महामंत्री जगदीश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में समाज श्रेष्ठी रमेश तिजारिया, विनोद जैन कोटखावदा,राजीव जैन गाजियाबाद, पदम बिलाला, उदयभान जैन मनोज झांझरी, दीक्षान्त हाडा,सुरेन्द्र जैन,राज कुमार छाबड़ा, आशीष बैद आदि ने आशीर्वाद प्राप्त किया। सायंकाल मुनि आदित्य सागर महाराज के सानिध्य में श्रुत शंका समाधान कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन एवं महामंत्री जगदीश जैन ने बताया कि प्रातः 8.15 बजे धर्म सभा में मुनि आदित्य सागर महाराज के मंगल प्रवचनों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, कार्यक्रम में 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक दस दिवसीय आध्यात्मिक श्रावक साधना संस्कार शिविर – 2025 का सन्नी पैराडाईज के पीछे, मुंशी महल गार्डन, टौक रोड़ पर विशाल आयोजन होगा जिसमें पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here