फागी संवाददाता
एम्बीशन किडस एकेडेमी परिसर में फेडरेशन के आह्वान पर मानव सेवार्थ पखवाडे के अन्तर्गत जन सेवार्थ कार्य के अन्तर्गत दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के अध्यक्ष व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डा.एम.एल जैन मणी ने स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उनको स्वस्थ रहने के तरीके बताये।उसके बाद बच्चों ने स्कूल में सावन का आगाज करते हुएअम्ब्रेला रेनडांस पार्टी को खूब एन्जाय किया । नन्हे मुन्हों ने विभिन्न फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स भी आयोजित किये गये कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्या डा० अलका जैन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मकसद बच्चों में एक साथ मिल जुलकर कार्य करने की भावना का विकास करना है, सह प्राचार्या अनीता जैन ने बताया कि प्रतापनगर, श्योपुर रोड स्थित एम्बीशन किडस एकेडेमी पूर्णतया वातानुकूलित अंग्रेजी सह शिक्षा माध्यम स्कूल है जहां बच्चो की आधारभूत सुविधाओं के साथ साथ समग्र व्यक्तित्व निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसमे ‘लर्निंग विथ प्ले का कन्सेप्ट व्यावहारिक रूप से अपनाया जाता है। इस हेतु बच्चों के लिए अनूठे किडस जोन की स्थापना की गई है जो बालकों के समग्र व्यक्तित्व के विकास में सहायक है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन अर्न्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपेथ डॉ० एम० एल० जैन” मणि ” तथा डॉ शान्ति जैन मणि ने बच्चों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। अन्ततः ऐकेडमी के निदेशक डॉ० मनीष जैन ने बालक बालिकाओ ‘को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान