प्रेस विज्ञप्ति
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का
अंतरराष्ट्रीय जैन युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन – रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जनवरी,2025
इंदौर। भारत में जैन समाज की सबसे बड़ी, सक्रिय एवं विश्वसनीय सामाजिक संस्था दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आगामी 25 जनवरी 2025 को पुनः अंतरराष्ट्रीय जैन युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन दस्तूर गार्डन, इंदौर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी फेडरेशन के महासचिव विनय जैन एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नितिन जैन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया के साथ साझा की गई। उन्होंने बताया कि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन विगत 31 वर्षों से जैन समाज की सबसे सक्रिय एवं क्रियाशील संस्था के रूप में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। इसी कड़ी में यह सम्मेलन समाज के युवक-युवतियों को योग्य जीवनसाथी चयन हेतु एक सशक्त, सुरक्षित एवं विश्वसनीय मंच प्रदान करेगा।
सम्मेलन समग्र जैन समाज की सभी 84 उपजातियों जैसे परवार, पोरवाड़, चित्तौड़ा, ह्यूमड़, गोलालरिए, नरसिंहपुरा, खंडेलवाल सहित समस्त वर्गों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन उच्च शिक्षित, प्रोफेशनल एवं सामान्य शिक्षित अविवाहित युवक-युवतियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि बायोडाटा की पूर्ण विश्वसनीयता इस सम्मेलन की प्रमुख विशेषता है, क्योंकि अधिकतर आवेदन सामाजिक एवं पारिवारिक परिचय के माध्यम से प्राप्त होते हैं। साथ ही तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर प्रतिभागियों हेतु विशेष परिशिष्ट पृथक रूप से प्रकाशित किया जाएगा।
उन्होंने समाजजनों से अपील की कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जनवरी का इंतजार न करते हुए तुरंत ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें। पंजीकरण हेतु केवल 16 दिन शेष हैं।
फेडरेशन अध्यक्ष मनोहर झांझरी, कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष राकेश विनायका के साथ फेडरेशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के सभी परिवारों से दस्तूर गार्डन, इंदौर में आयोजित जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक सहभागिता करने का विनम्र अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने समाजजनों से आग्रह किया कि इस जानकारी को अपने परिवार, मंदिरों एवं समाज से जुड़े सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स में अधिक से अधिक साझा करें और समाज सेवा के इस महत्वपूर्ण प्रकल्प में सहयोग प्रदान करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर 6-2323-2424-6 पर संपर्क किया जा सकता है।
आयोजक: दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
सादर✍️
नितिन जैन
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन












