अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मणी जैन

0
3

एच. एम .पी .वी वायरस ओर होम्योपैथी

अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मणी जैन

फागी संवाददाता
आजकल पूरे देश में एक नये वायरस की दहशत सता रही है और वह है एच. एम. पी .वी वायरस का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है, अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मणी जैन ने बताया कि यह कोई नया नहीं है वायरस नहीं है यह लगभग 60 वर्ष से विद्यमान है ओर बीचबीच में कई देशों में इसका प्रभाव भी देखने को मिला है,यह कमोबेश कोराना कोविड 19की तरह है,किन्तु उतना प्राणघातक नहीं है,यद्यपि इसका असर अभी चीन में देख सकते हैं जंहा अस्पतालों व श्मशानों में मरीजों की कतारें देखी जा रही है। यह वायरस 2020से कुछ ज्यादा ऐक्टिव हुआ है,व मलेशिया,अमेरिका,ब्रिटेन आदि में इसके वायरस ने पुन: पहचान बनाई है।2023में मलेशिया में इसके काफी केसे देखे गये। भारत में यह वायरस तीन दिन पूर्व देखा गया और कर्नाटक,तमिलनाडू,गुजरात,पश्चिम बंगाल में इसके केसेज देखने को मिले।राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा।
आखिर इस वायरस में है क्या ? क्यों हम घबरा रहे हैं।इस वायरस का सीधा सम्बन्ध श्वसनक्रिया वाले रोगों जैसे फेफडों के रोग-दमा, जुकाम-खांसी आदि पर सीधा इसका असर है।यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों खासकर 65से ऊपर उम्र के लोगों में,कम इम्यूनिटी वाले लोगों,गर्भवती महिलाओं आदि को इस वायरस से खतरा है।यदि हम कोरोना की तरह इसका सामना करें तो इससे कोई नुकसान की गुंजाइश नहीं होगी।उच्च बीमारियों वाले मरीजों खासकर हृदय, डायबिटीज, दमा, न्यूमोनिया आदि को इससे अधिक सावधान रहना होगा। होम्योपैथिक निदान इस वायरस के लक्षणों का होम्योपैथिक में पूरा इलाज है,घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है,क्योंकि यह चिकित्सा पद्धति तो पूर्णतया लक्षणों पर ही आधारित है। इससे खांसी-जुकाम,फेफड़ों के रोग-दमा आदि का सफलतापूर्वक ईलाज किया जाता है,यहां तक कि पुराने से पुराना दमा भी जड से ठीक हो जाता है। प्रिवेंटिव दवा:- अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डां.एम.एल जैन ” मणि” ने इस एच. एम. पी. वी वायरस की प्रिवेंटिव दवा बनाई है जो लेने पर इस वायरस का असर बेअसर रहेगा या बहुत कम होगा व आप सुरक्षित महसूस करेंगे। आपको स्मरण होगा कि डा. ” मणि ” ने इससे पूर्व कोविड19की भी प्रिवेंटिव दवा बनाई थी व नि:शुल्क वितरण किया था तथा ओनलाईन मरीजों का ईलाज नि:शुल्क किया था व सैंकडों लोंगों को इससे लाभ मिला था।डा. मणि ने हर जटिल महामारी जैसे डेंगू स्वा॓इन फ्लू,आई फ्लू,चिकिनगुनिया,मलेरिया आदि की भी प्रिवेंटिव व क्यूरेटिव दवा बनाकर नि:शुल्क वितरण किया है,ओर डा. मणी को इस सम्बन्ध में अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है।इसी प्रकार यह एच .एम. पी. वी की प्रिवेंटिव दवा भी हर बार की तरह डा. मणि से नि: शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।इस कार्य में डा. मणि का सहयोग डां.शान्ति जैन ” मणि” व डां मनीष जैन ” मणि” ने किया है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here