फागी संवाददाता
प्रसिद्ध समाजसेवी अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डा.एम.एल जैन ” मणि ” का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड के लिए इण्डो नेपाल मंच द्वारा कई स्टेप्स में चयन किया है।यह अवार्ड डा. “मणि”को 31अक्टूबर को भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न,लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिया जायेगा, उसी दिन संयुक्तराष्ट्र स्थापना समारोह का समापन कार्यक्रम भी है।इसमें देश-विदेश से चयनित सदस्य ही भाग ले सकेगें इस विशाल कार्यक्रम में 25राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों/प्रतिनिधियों की गरिमा मयी उपस्थित रहेगी आयेंगें,उनकी उपस्थिती में यह अवार्ड दिया जायेगा इन 25 राष्ट्रों में भारत,नेपाल,भूटान,अफगानिस्तान,अल्जीरिया,एंगोला,आस्ट्रिया,क्रोयेटिया,फिनलैण्ड,तुनिशिया,जर्मनी,ईराक,ईजराइल,मैकडोनिया,मोरक्को,नाइजीरिया,नीदरलैंड,नार्वेजियन,रोमानिया,रायल डेनिस,श्री लंका,मालदीव,किर्गीजिस्थान,फिलस्तीन,फिजी है, सिलेक्शन में प्रथम स्तर पर लोकल कमेटी ने चयन कर दिल्ली स्थित विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के पास नाम भेजा वंहां से सिलेक्शन के बाद पुलिस वेरीफिकेशन के लिए गया अब प्रोग्राम की जगह फाइनल होने पर प्रवेशपत्र,प्रतिभा मनोनयन पञ,व अन्य दस्तावेज भेजे जायेंगें। स्मरण रहे डां ” मणि ” को इस प्रकार के सैंकडों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।इस खुशी पर सारे सकल जैन समाज सहित सभी प्रबुद्ध जनों ने भविष्य की मंगलमय कामना की है।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान