अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विशेष कार्यक्रम, स्थान: असम स्टेट म्यूजियम, गुवाहाटी

0
4

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विशेष कार्यक्रम, स्थान: असम स्टेट म्यूजियम, गुवाहाटी, तिथि: 18 मई 2025 रविवार को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा एवं तीर्थ सरक्षिणी महासभा द्वारा संयुक्त रूप से असम स्टेट म्यूजियम, गुवाहाटी के परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रमुख उपस्थित अतिथि गण:
श्री अशोक जी छाबड़ा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा), श्री रामचंद्र जी सेठी (उपाध्यक्ष, लोअर असम महासभा समिति),श्री सुभाष जी बरजात्या (महामंत्री), शैलेश जी गंगवाल(मंत्री), श्री श्री संजय जी रारा,(संयुक्त मंत्री) श्रीमती वीणा जी छाबड़ा (महिला महासभा), श्रीमती संगीता जी बरजात्या, श्री किशोर जी काला (पूर्व कोषाध्यक्ष, (असम साहित्य सभा),श्री जयकुमार जी छाबड़ा (संयुक्त मंत्री, गुवाहाटी दिगम्बर जैन समाज / पंचायत),श्री प्रमोद जी छाबड़ा,अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे

असम म्यूजियम की क्यूरेटर श्रीमती सांगली बाइदेव एवं सहयोगी लोली हजारिका बाइदेव समेत संग्रहालय के समस्त स्टाफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने प्रतिभागियों को संग्रहालय के महत्व एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

यह जानकारी भी दी गई कि अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का आयोजन पिछले वर्ष भारतभर में लगभग 3700 स्थानों पर किया गया था। इस क्रम में असम राज्य का यह आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

महिला महासभा की प्रतिनिधि श्रीमती वीणा जी छाबड़ा ने विशेष रूप से प्राचीन ग्रंथों के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आधुनिक तकनीक जैसे कागज, कोपियर या कंप्यूटर भी दीर्घकालिक संरक्षण में सीमित हैं। जैन मुनियों द्वारा ताड़ पत्रों पर ग्रंथ लेखन की परंपरा को पुनर्जीवित करने एवं बीते 20 वर्षों से इस शैली में ग्रंथ संरक्षण का कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर जैन संस्कृति, तीर्थों की सुरक्षा, प्राचीन धरोहरों के संरक्षण तथा संग्रहालयों की भूमिका पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। यह आयोजन समाज की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here