महारानी फार्म गायत्री नगर जयपुर में में बसन्त पंचमी पर अन्तर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के हुए ऐतिहासिक पाद् प्रक्षालन
अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज ने जैन गजट का किया विमोचन
फागी संवाददाता
23 जनवरी जयपुर। परम पूज्य भारत गौरव, साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के सानिध्य में बसंत पंचमी एवं आचार्य श्रीकुन्द कुन्द स्वामी के जन्म जयंती के पावन अवसर पर प्रातः 4:00 बजे सहस्त्रनाम पूजा सम्मेद शिखर टॉक पूजा, पूर्व- वर्तमान परंपरा आचार्यो के अर्घ्य एवं पूजा की गयी, तत्पश्चात आचार्य श्री का पाद् प्रक्षालन सुनील लता सोगानी परिवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि दोपहर को स्वाध्याय सभा, गुरु पूजा सारसमल, पदम भावना झांझरी,यागेश कासलीवाल, सूर्य प्रकाश छाबडा की ओर से भक्ति के साथ की गयी। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा,मंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष अरुण शाह के विशेष निवेदन पर परम पूज्य साधना महोदधि आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के बसंत पंचमी के पावन अवसर पर समाज के प्रत्येक मुखिया द्वारा श्री चरणों के पाद् प्रक्षालन किये जिसमें करीब 150 परिवारों ने भाग लिया । आचार्य श्री ने प्रत्येक सदस्य को आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम में भरी धर्म सभा में उपाध्याय श्री पियूष सागर जी महाराज ने 25 जनवरी से वीटी रोड पर होने वाले चारित्र शुद्धी विधान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, परम पूज्य प्रवर्तक मुनि श्री सहज सागर जी महाराज ने कहा कि छोटे छोटे नियम लेकर मानव जीवन को सार्थक करते हुए पुण्य अर्जन करना चाहिए, मुनि श्री ने कहा कि आचार्य श्री का आह्वान अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक मास में एक उपवास प्रत्येक व्यक्ति को करना है इस मिशन को जन जन तक पालना करवाना है इसी कड़ी जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा ने आचार्य श्री प्रसन्न जी महाराज के कर कमलों में जैन समाज की 135 साल सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट का नवीन संस्करण सोंपा जिसे देखकर आचार्य श्री ने गजट की सराहना करते हुए कहा कि उक्त पेपर सभी को मंगवाना चाहिए जिससे समाज एवं साधु संतों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त मिल सके, उन्होंने जैन गजट की सराहना करते हुए जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा को मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम में
सांयकाल 7 बजे आनन्द यात्रा व महाआरती हुई, कार्यक्रम में गुरू भक्त विपुल छाबडा ने बताया कि आचार्य श्री को प्रवास हेतु झोटवाडा, वैशाली नगर, श्याम नगर, मीरा मार्ग आदि कालोनियों की जैन समाज ने श्री फल चढाया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान















