अंतर्मना आचार्य प्रसन्नसागर जी से मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया मंगल आशीष

0
1

भारतीय संस्कृति में धन का नहीं, धर्मात्मा का सम्मान है

माता – पिता,गुरु और भगवान के पास बेटा,विनम्र एवं भक्त बन कर जाओ

आचार्यश्री ने ससंघ सोनागिरी की ओर किया बिहार

छतरपुर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने छतरपुर आकर आज शुक्रवार 17 जनवरी को देश के जानेमाने संत अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के अतिशय क्षेत्र डेरापहाड़ी पहुंच कर दर्शन किए और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्यश्री के पास मंत्री जी कोई पौन घंटे रुके और आशीर्वाद लेकर आध्यात्मिक चर्चा की।
जैन समाज के डा सुमति प्रकाश जैन के अनुसार श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्यश्री की आज की आहारचर्या का सौभाग्य श्री सुखानंद रीतेश संजय जैन को प्राप्त हुआ।दोपहर बाद श्री विजयवर्गीय ने आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर चर्चा की।तत्पश्चात आचार्यश्री का पूजन हुआ जिसमें जैन समाज,छतरपुर के साथ साथ देश के कोने कोने से पधारे गुरुभक्तों ने सहभागिता की।इस अवसर पर आचार्यश्री ने अपने सारगर्भित प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को सदैव विनम्र रहना चाहिए और धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए।आपने कहा कि आप सभी तीन बातें सदा याद रखें।पहला जब भी माता पिता के पास जाओ तो धनपति बन कर मत जाओ, सदैव बेटा बन कर जाओ।जब भी गुरु के पास जाओ,तब विनयशील बन कर जाओ,श्रद्धा के साथ जाओ तथा जब भी भगवान के पास जाओ,तब एक भक्त और सेवक के रूप में जाओ।हमें धार्मिक बनने के साथ साथ विवेकशील भी होना चाहिए। इस अवसर पर विधायकद्वय श्रीमती ललिता यादव, श्री राजेश शुक्ला बबलू भैया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, भाजपा नेता श्री गुड्डू सिंह,श्रीमती अर्चना सिंह, श्री उपेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को आचार्यश्री की नगरागमन पर जैन समाज तथा जैनेतर बंधुओं ने भव्य तथा ऐतिहासिक आगवानी की थी। नगर प्रवास के बाद आज छठवें दिन 17 जनवरी को आचार्यश्री अपने संघ सहित प्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्र सोनागिरी के लिए बिहार कर गए।आचार्यश्री निरंतर पद बिहार करते हुए अप्रैल 25 के अंतिम सप्ताह में बद्रीनाथ,अष्टापद पहुंचेंगे।जैन समाज,छतरपुर की समस्त कार्यकारिणी ने पूज्य आचार्यश्री के प्रवास में दिए गए सहयोग हेतु जिला, पुलिस तथा नगरीय प्रशासन सहित सभी सहयोगदाओं का आभार प्रकट किया है।

🙏 राष्ट्रीय संवाददाता शेखर चंद पाटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here