अंकिता (कोठिया)सारगिया का जन्मदिन देव शास्त्र गुरु पूजा एवं अभिषेक करके मनाया

0
4

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया की बिटिया तथा सारगिया परिवार बांसवाड़ा की दूसरी पीढ़ी के पहले बेटे वरुण पुत्र पवन कुमार सारगिया की धर्म पत्नी अंकिता (कोठिया) सा रगिया का जन्मदिन सादगी, दीप प्रज्वलन, श्रीजी के जलाभिषेक तथा देव शास्त्र गुरु पूजा जैसे संस्कारित आयोजनों के साथ मनाया गया। आज के युवा जहां जन्मदिन बड़े बड़े होटलों में तड़क भड़क के साथ मनाते हैं वहीं अंकिता ( कोठिया) सारगिया ने अपना जन्मदिन सादगी से एवं बाल योगी आचार्य सौभाग्य सागरजी के सान्निध्य में मना युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है। जहां पाश्चात्य संस्कृति के जन्मदिन आयोजन केंडल बुझा कर मनाए जाते हैं वहीं अंकिता वरुण सारगिया ने अपने जन्मदिन पर मंगलमय दीप प्रज्वलन कर अपनी खुशियों में नई रोशनी, उमंग और उत्साह भर दिया। सारगिया परिवार बांसवाड़ा की मुखिया फूल कुंवर, मोनिका सारगिया, राजेश जी, पीनल जैन, शीतल जैन, मादावत परिवार उदयपुर,कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के मुखिया बदामीलाल कोठिया, कमला देवी, अजीत कुसुम कोठिया अशोक कोठिया,सरिता, राजेन्द्र कोठिया, निशा, अनिल कोठिया, रजनी, अविन कोठिया, हीना, अंकिता, पूर्वी हितेन जी, पहल, रौनक जी, दिशांत, शुभी, आयुष, निशि, नमन, अर्निका,जैनी, प्रतिनव, अहाना, कविर सारगिया, सहित सभी शुभचिंतकों एवं परिजनो ने हीना को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here