अनिल रजनी कोठिया को फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा शुभकामनाएं दी गई……….
डडूका निवासी शिक्षक दंपति अनिल कोठिया एवं रजनी कोठिया को फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व में दस उपवास व्रत पूर्ण करने पर उनके पारणे के अवसर पर अनुमोदना कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया तथा महिला प्रकोष्ठ की कुसुम कोठिया ने अनिल रजनी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए फेडरेशन के तपस्वी सम्मान कार्यक्रम की जानकारी दी।। इस अवसर पर कलिंजरा निवासी भरत जैन, रेशमा जैन, बागीदौरा निवासी दिलीप दोसी, प्रेमलता दोसी, आनंदपुरी से ईश्वरलाल जैन, आंजना से धनपाल जैन, गढ़ी से कमलेश धीरावत, राजेंद्र कोठिया, अशोक कोठिया, सरिता, निशा, जैनी, अर्निका, आयुष, डा नमन, हीना, निशि, प्रतिनव, बदामीलाल कोठिया, कमला देवी, प्रवीण दोसी, दीपक जैन आदिनाथ कॉलोनी परतापुर, राजीव दोसी तथा सपना, डिंपल, मीना शाह सहित कई समाजजन एवं प्रशंसक सम्मिलित थे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha