पदमचंद जैन ने दिखाया बड़प्पन
मुरैना (मनोज जैन नायक) बड़ा जैन मंदिर कमेटी मुरेना के निर्वाचन में अनिल जैन प्राचार्य का अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं । सिर्फ उनके निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा होना शेष है ।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर की 17 सदस्यीय नवीन प्रबंधकारिणी गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है । अध्यक्ष हेतु पदमचंद जैन चैटा एवम अनिल जैन प्राचार्य अम्बाह वाले के बीच मुकाबला होना था । समाज में भाईचारा, एकता एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इस बात को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर कमेटी के भूतपूर्व मंत्री पदमचंद जैन उर्फ गैदालाल जैन ने अनिल जैन प्राचार्य को अपना समर्थन देते हुए अपना नाम वापिस लेने की घोषणा की । इस तरह अनिल जैन का निर्विरोध अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ । इस कार्य हेतु सभी ने पदमचंद जैन की बहुत बहुत प्रशंसा की । अनिल जैन के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की ओपचारिक घोषणा होना अभी शेष है ।
नाम वापिसी के दिन एक एक नाम रहने पर उपाध्यक्ष प्रदीप बरैया, उपमंत्री मोहित जैन, ऑडिटर डॉ. मनोज जैन को निर्विरोध विजई घोषित किया गया ।
मंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी विनोद जैन भंडारी, एडवोकेट प्रदीप जैन, अशोक जैन पलपुरा एवम कोषाध्यक्ष पर वीरेंद्र जैन व योगेश जैन के नाम शेष हैं । इनको भी सामंजस्य बैठाकर निर्विरोध कराने की प्रक्रिया चल रहीं है ।
यदि आवश्यक हुआ तो 31 मार्च को प्रातः 08 बजे से 03 बजे तक मतदान होगा ।