अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ठंडे मीठे पानी की छबील का हुआ आयोजन

0
93

यमुनानगर, 22 जून (डा. आर. के. जैन):
अंराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानव कल्याण सत्संग सभा के सौजन्य से ठंडे मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रमेश सोंधी ने की तथा संचालन सचिव जे. पी. जग्गी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध योगाचार्य शिवलाल खुराना ने भाग लिया। उपप्रधान गिरीश वधवा ने बताया कि मावन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा कही गई है, किन्तु भाग दौड़ भरी जिन्दगी में इंसान मानव सेवा के लिये वक्त नहीं निकाल पाता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजनों द्वारा मानव सेवा करने का प्रायस सकल जैन समाज द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन किया जाना हर प्रकार से शुभ सिद्ध होता है, क्योंकि इस प्रकार से तेज गर्मी और धूप में लोगों को ठंडी मीठी छबील पिला कर उन्होंने ठंडक पहुँचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर धर्म में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा को ही सबसे उच्च सेवा कहा गया है और इसी प्रयास से आज का यह आयोजन किया गया है। इस अवसर पर त्रिप्ता जेटली, विजय शर्मा, राजकुमार ग्रोवर, अश्वनी गोयल, देसराज ग्रोवर आदि ने सहयोग दिया।
फोटो नं. 1 एच.
छबील बरताते सेवक……………..(डा. आर. के.जैन)

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग शिविर का हुआ आयोजन
यमुनानगर, 22 जून (डा. आर. के. जैन):
संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर-18 के सभागार में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीश खरबंदा ने की, कार्यक्रम संचालन बलराज मित्तल ने किया तथा योग शिविर का संचालन योगाचार्य नरेश शर्मा व शिवलाल खुराना ने किया। शिविर में प्रतिभागियों को आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं अनुलोम-विलोम, कपालभाती, ब्राह्मरी, उद्गीर, सूक्षम क्रियाएं, प्राणायाम आदि की जानकारी देकर अभ्यास कराया गया। बलराज मित्तल ने बताया कि अंतराष्टीय योग दिवस पर संपूर्ण भारतवर्ष में स्थापित संत निरंकारी मिशन की विभिन्न शाखाओं में प्रात: 6 बजे से स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा खुले स्थानों एवं पार्को में योग दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से ही संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत इस वर्ष भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का विशाल रूप में आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग हर प्रांत के शहरों में उत्साहपूर्वक किया गया है। योग भारत की एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जिसके द्वारा आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को संतुलित किया जाता है। योग के नियमित अभ्यास से तनाव मुक्त जीवन जीया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर नरेश निरंकारी, जगमाल सिंह, गुरनाम सिंह, नीलम सिंह, राजकुमार मलहोत्रा, नरेश शर्मा, सुभाष, सतपाल, सुदेश, ममता, प्रवीण व परमजीत कौर आदि ने भाग लिया।
फोटो नं. 2 व 3 एच.
योगाभ्यास करते साधक व पौधा रोपण करते निरंकारी मिशन के पदाधिकारी……………(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here