17 सितम्बर, 2024 पयूर्षण पर्व के समापन पर आज उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का दिन के अवसर पर सोनीजी की नसियां में दोपहर 3 बजे पाण्डुकषिला पर विराजमान कर श्रीजी के वार्षिक कलषाभिषेक ट्रस्टी निर्मलचन्द्र प्रमोदचंद विनम्र सोनी परिवार व साधर्मी बन्धुओं द्वारा किये गये ।
प्रवक्ता कमल गंगवाल व समाजसेवी प्रवीण जैन ने बताया कि खचाखचा भरी नसियांजी में वार्षिक कलषाभिषेक समारोह में भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर चौधरी व देवनानी ने जैन समाज को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे सदैव जैन समाज के किसी भी कार्य हेतु हमेषा उपलब्ध थे व रहेंगें जिसका उपस्थित धर्मावलम्बियों ने जोरदार तालियां बजाकर अभिनंदन किया । इस दौरान दोनो अतिथियों का साफा, दुपटृा, माला, तिलक लगाकर अभिनंदन किया। स्वागत सत्कार करने वालो में समाजरत्न निर्मलचन्द्र सोनी, प्रमोदचंद सोनी, प्रवीण जैन, सुषील बाकलीवाल, मिश्रीलाल गदिया, कमल गंगवाल, श्री दि जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी, प्रो. सुषील पाटनी, नवीन जैन, मुकेष पाटोदी, संजय सोनी, दिनेष पाटनी, राजकुमार भैंसा, विपिन गदिया, संजय कुमार जैन, ललित पांडया, पंकज गंगवाल, नरेन्द्र गोधा, नेमीचंद पाटनी, विजय गदिया, योगेष जैन, दीपक जैन पटवा, मनीष जैन, शान्तिलाल पाटनी, विजय पांडया, नवीन पाटनी, निर्मल पहाडिया, कमल सोगानी, अमित पांडया आदि ।
श्रीजी भगवान को ऐरावत हाथी पर विराजमान कर सवारी की परिक्रमा की
जैन व गंगवाल ने बताया कि श्रीजी को ऐरावत हाथी रथ पर विराजमान कर नसियांजी के चारो ओर परिक्रमा करते हुये दि. जैन संगीत मंडल के प्रो. सुषील पाटनी के निर्देषन व संयोजन में भजन -गज चढ यदुनंदन आवत है । बाजे छः बधाई राजा, नाथ के दरबारजी, लल्ला गोदी ले ल, गोदी ले ल कहां सोये महारानी, गाते हुये सुन्दरमय भक्ति नृत्य भक्तजनों द्वारा किये गये और भगवान आदिनाथ की जय जय कार करते हुये पूरी नसियांजी को गुंजायमान कर दिया । भजनों की प्रस्तुती देने वालो में प्रो. पाटनी सहित, निर्मल गंगवाल, सुषील दोसी, संजय पहाडिया, नरेष गंगवाल, सुभाष पाटनी, वीरेन्द्र जैन, धनकुमार लुहाडिया आदि थे । अन्त में समाज श्रेष्ठी प्रमोदचंद सोनी उपस्थित जन समुदाय व अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
कमल गंगवाल – प्रवक्ता 9829007484
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha