अनंत- चतुर्दशी पर निकली शोभायात्रा

0
3
“ब्रतधारियों का सामूहिक अभिनंदन”
*गुवाहाटी:* पिछले दस दिनों से चल रहे पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन स्थानीय भगवान महावीर धर्म स्थल में  ब्र. रितु दीदी एवं ब्र. पिंकी दीदी के सानिध्य में दस लक्षण व्रत का पालन करने वाले सभी व्रतधारीयों का समाज की ओर से सामूहिक अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस बार 7 लोगों ने सोलहकारण ःःएवं 54 लोगों ने दस लक्षण शव्रत का पालन किया। इस मौके पर दीदी ने कहा कि धर्म का पालन अनेक प्रकार से किया जाता है। मगर तप धर्म का महत्व सर्वोपरि है , क्योंकि जैसे मक्खन से घी निकालने के लिए बर्तन को गर्म करना आवश्यक है , उसी प्रकार कर्मों से आत्मा को पृथक करने के लिए शरीर का तपना भी आवश्यक है। प्रचार प्रसार के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि दस लक्षण व्रत करने वाले सभी व्रतीं जनों का सामूहिक पारणा बुधवार को एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्मस्थल में किया गया। पर्युषण पर्व के अवसर पर मंगलवार को पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) ने अपने संबोधन मे कहा कि हम अपने जीवन में एक भी धर्म को उतार ले तो अपना आत्म- कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में धर्म कार्य करते रहना चाहिए। श्री जैन ने व्रतियों का अभिनंदन भी किया। इससे पूर्व मंगलवार को धर्म स्थल में दस लक्षण धर्म की आराधना अत्यंत श्रद्धा व भक्ति भाव- पूर्वक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ की गई। इस अवसर पर ब्रह्मचर्य धर्म की व्याख्यान करते हुए ब्र. रितु दीदी ने कहा कि ब्रह्मा अर्थात निज शुद्धात्मा मे रमन करना ही ब्रह्मचर्य है। प्रचार प्रसार संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि आज दोपहर 1:00 अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में श्री दि. जैन (बड़ा) मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा महानगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए श्रवण  संदेश विस्तारित कर रही थी। जुलूस की समाप्ति महावीर धर्म स्थल पर हुई , जहां अनंत चतुर्दशी का कलशाभिषेक संपन्न हुआ। पंचायत के मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में जुलूस व्यवस्था के संयोजक संजय रारा, श्री दिगंबर यूथ फेडरेशन के सदस्यों के अलावा समाज के सभी सदस्यों ने का सहरानीय सहयोग रहा। यह जानकारी प्रचार-प्रसार सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी एवं जय कु. छाबडा़ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here