अनंत चतुर्दशी एवं वासुपूज्य भगवान का निर्वाण महामहोत्सव

0
5

श्री दिगंबर जैन तेरह पंथी कोठी मधुबन श्री सम्मेदशिखर जी में में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी सभी भव्य जीवों ने भगवान का अभिषेक शांतिधारा एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया

जैन धर्म के सबसे बड़े महोत्सव पर्वाधीराज दसलक्षण जी में आज उत्तम ब्रह्मचर्य दिवस,रत्नत्रय पर्व, अनंत चतुर्दशी,वासुपूज्य भगवान निर्वाण महामहोत्सव पूरे भारत के जैन समाज के सभी भक्तों ने बड़े ही भक्तिभाव एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया

पूरे भारत के जैन समाज के बहुत से लोगों ने बत्तीस / सोलह/ दस तक उपवास पूरे किये

आज अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर तेरहपंथी कोठी में सुबह अभिषेक शांतिधारा के बाद परम पूज्य आचार्य श्री 108 वैराग्य नंदी जी मुनिराज संसंघ (23 पिछी),आचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी मुनिराज संसंघ एवं आर्यिका रत्न गणनी प्रमुख 105 शुभमति माता जी संसंघ (23 पिछी) एवं कोठी में विराजमान श्रमण श्रमणियों के पावन सानिध्य में श्री 1008 वासुपूज्य भगवान का निर्वाण महामहोत्सव मनाया जाएगा एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर कलशारोहण एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम बहुत ही श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ

आपके साथ सदा आपके पास

निवेदक

श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कमिटी कोलकाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here