12 मार्च 25 आज
आनंद नगर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी मैं सुधा जी सालगिया एवं विमला जी गदिया द्वारा
आनंद नगर पारसनाथ मंदिर मैं नित्य दर्शन पूजन से जुड़ी सभी पूजनार्थी महिला मंडल द्वारा इस उत्सव में भाग लेकर प्रभु के प्रति नंदेश्वर दीप की आराधना एवं फाग उत्सव मनाया ।अपनी भक्ति का प्रस्तुतीकरण किया गया ।और इस अवसर पर उत्सव को भक्ति व भक्ति नृत्य के रंगो से रंग दिया।
इस अवसर पर आज महिला मंडल की सूर्यकांता जैन, कला बज, मैना गंगवाल,सरला गंगवाल,मंजुला जैन, सुमन गढ़िया , रूबी गंगवाल ,मोना पांड्या, रेखा बाकलीवाल , कनिका जैन, उर्मिला जैन आदि उपस्थित थीं
मोना पांड्या व रूबी गंगवाल