श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन छतरी निर्माण कार्य पूर्ण, भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को मिला दिव्य स्वरूप, श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन महावीर स्वामी प्रतिमा बनी आस्था का नया केंद्र I
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत बढ़ी जैन समाज की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान – नितिन जैन
श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन महावीर स्वामी प्रतिमा अब केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और सौंदर्य का भव्य संगम बनती जा रही है। भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत स्टेशन परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों ने इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को नई पहचान प्रदान की है।
स्टेशन प्रांगण के गोल सर्कल में स्थापित भगवान महावीर स्वामी की 42 इंच ऊँची ब्रॉन्ज मेटल प्रतिमा अब एक सुंदर और भव्य छतरी के नीचे विराजमान है, जिससे प्रतिमा की गरिमा और आस्था दोनों और अधिक प्रखर हो गई हैं।
अमृत भारत स्टेशन स्कीम से बदली स्टेशन की तस्वीर
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं, सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर भी विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर हैं।
इस योजना का उद्देश्य केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि करना ही नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, धार्मिक विरासत और सामाजिक भावनाओं को भी संरक्षित करना है।
महावीर स्वामी प्रतिमा के ऊपर बनी भव्य छतरी- धर्म समाज प्रचारक नितिन जैन जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के ऊपर बंशी पहाड़पुर के प्रसिद्ध पत्थरों से निर्मित सुंदर छतरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
यह छतरी न केवल स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि जैन धर्म की सादगी, तप और शांति के संदेश को भी दर्शाती है। छतरी लगने के बाद गोल सर्कल का संपूर्ण स्वरूप और अधिक आकर्षक हो गया है।
सुरक्षा और सौंदर्य का विशेष ध्यान
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि प्रतिमा की सुरक्षा और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं:
गोल सर्कल के चारों ओर स्टील रेलिंग,प्रतिमा की सुरक्षा हेतु टफन ग्लास,सर्कल के भीतर डेकोरेटिव लाइटिंग,लाइटिंग व्यवस्था पूरी होने के बाद रात्रि के समय स्टेशन परिसर अत्यंत मनोहारी और दिव्य दृश्य प्रस्तुत करेगा।
धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत किए जा रहे ये कार्य न केवल रेलवे अधोसंरचना को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि जैन धर्म संस्कृति को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिला रहे हैं।
इन सभी गणमान्यजनों ने व्यक्त किया आभार- राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल,मनोहर झांझरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन),फेडरेशन के महासचिव विनय जैन, फेडरेशन कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष राकेश विनायका के साथ महाकौशल विंध्य रीजन के अध्यक्ष सी ए मनोज साधना जी जैन, सचिव हेमंत सपना जैन, कोषाध्यक्ष सुनील चित्रा घीया, मेन ग्रुप के अध्यक्ष श्री मुल्कराज बादशा, रीजन के अंतर्गत समस्त जैन सोशल ग्रुपों के अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नितिन जैन ने एक स्वर में कहा कि श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन को यह अनुकरणीय सौगात देकर केंद्र सरकार ने जैन धर्म संस्कृति को गौरवान्वित किया है।
इस पहल के लिए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।












