अमरावती से 45 किमी की दूरी पर माना (कुरूम) गांव में खुदाई के दौरान प्राप्त हुई 3 तीर्थंकर प्रतिमाएं
अमरावती से मात्र 45 किमी की दूरी पर स्तिथ माना (कुरूम) गांव में खुदाई के दौरान तीन तीर्थंकर प्रतिमायें प्राप्त हुई। एक देवाधिदेव श्री 1008 संभवनाथ स्वामी, दूसरी श्री 1008 नेमीनाथ स्वामी. (तीसरी प्रतिमा जी का चिन्ह स्पस्ट ना होने की वजह से पहचान मुश्किल हो रही है सम्भवतः श्री 1008 आदिनाथ स्वामी या श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की हो सकती है.) सभी तीनों प्रतिमायें काले पाषाण से बनी हुई हैं। कंधों तक कर्ण स्पर्शित हैं, श्रीवत्स चिह्न है, केश कुंचिंत हैं। एक प्रतिमा की हथेली में चंक्र बना हुआ है। प्रतिमाएं बहुत प्राचीन हैं। माना (कुरूम) गांव अमरावती अकोला रोड पर स्तिथ है।