दिगंबर जैन समाज के प्रतिष्ठित एवं गौरवशाली कासलीवाल परिवार (अनूप भवन) के युवा समाजसेवी एवं महावीर ट्रस्ट मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और देश की दिगंबर जैन समाज में बहुचर्चित, अग्रणी एवं प्रभावशाली नेत्रत्व प्रदान कर्ता रहे समाज श्रेष्ठी स्वर्गीय श्री प्रदीप जी कासलीवाल के नक्शे कदम पर चलने वाले उनके सुयोग्य सुपुत्र श्री अमित जी कासलीवाल का आज अवतरण दिवस है। *बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार करें।
यहां यह उल्लेख करना अतिशयोक्ति पूर्ण नहीं होगा कि संप्रति अमित जी अपने पिता श्री के पद चिन्हों पर चलते हुए धर्म, समाज, संस्कृति और तीर्थ क्षेत्र के विकास में महनीय योगदान दे रहे हैं।
हम भावना भाते हैं कि अमित जी अपने व्यक्तित्व, कृतित्व और सक्रियता से समाज सेवा के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान स्थापित कर समाज को गौरवान्वित करें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई हम भावना भाते हैं कि आप सदा सपरिवार स्वस्थ रहें, सक्रिय रहें, खुश रहें, खुशहाल रहें और रहें मालामाल ।
डाक्टर जैनेंद्र जैन, राजेश जैन दद्दू
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha


