एम्बिशन किड्स एकेडमी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया होली महोत्सव

0
3

होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं बल्कि प्रेम ,सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है

डॉ अलका जैन

फागी संवाददाता

जयपुर 11मार्च
श्योपुर रोड स्थित एम्बिशन किड्स एकेडमी में होली महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें एम्बिशन किड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका जैन ने विद्यार्थियों को होली के महत्व से अवगत कराते हुए इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। उपाचार्या श्रीमती अनीता जैन ने बच्चों को हर्षोल्लास और सौहार्द पूर्वक होली मनाने की सीख दी और इस पर्व से जुड़े नैतिक मूल्यों को समझाया,विद्यालय में बच्चों के लिए परंपरागत होली खेलों, रंगोली प्रतियोगिता, गीत-संगीत और नृत्य जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने फूलों और इको-फ्रेंडली रंगों से एक-दूसरे को रंगकर रंगों की होली खेली और आनंद उठाया। इस अवसर पर शिक्षकगण और प्रबंधन भी बच्चों के साथ शामिल हुए और त्यौहार की खुशियाँ मनाईं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ0 मोहनलाल मणि तथा डॉ0 शान्ति जैन द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को होली के अवसर पर उपहार प्रदान किए।
एम्बिशन विद्यालय के इस आयोजन ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य किया और उन्हें प्रकृति के अनुकूल तरीके से त्योहार मनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए निदेशक डॉ मनीष जैन ने कहा कि एम्बिशन किड्स एकेडमी का यह आयोजन बच्चों के लिए स्मरणीय और आनंददायक अनुभव रहा। ‎

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here