अमरकंटक के जैन मंदिर में नव बेदी प्रतिष्ठा समारोह 17व 18 नवंबर को

0
14
*पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में होगा*
*गौरेला*। *वेदचन्द जैन*।
अमरकंटक के दिगंबर जैन तीर्थ में नव बेदी प्रतिष्ठा का दो दिवसीय समारोह नवंबर माह में दिनांक 17 व 18 को आयोजित किया जा रहा है। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य पूज्य मुनि श्री पूज्य सागर महाराज व पूज्य मुनि श्री अतुल सागर महाराज के सानिध्य में बेदी प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा।
भारत के सुप्रसिद्ध रमणीक मनोरम स्थल अमरकंटक के सर्वोदय जैन तीर्थ में आगामी 17व 18 नवंबर को नवनिर्मित बेटी का भव्य प्रतिष्ठा समारोह पूज्य मुनि द्वय श्री पूज्य सागर जी महाराज व पूज्य मुनि श्री अतुल सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिष्ठा समारोह प्रतिष्ठाचार्य श्री मनोज भैया के मार्गदर्शन में आयोजित है। इस अवसर पर समीपवर्ती जैन समाज और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अन्य नगरों के जैन धर्मावलंबियों के उपस्थित होने की संभावना है। समारोह के लिये आवश्यक प्रबंध सर्वोदय जैन तीर्थ समिति अमरकंटक द्वारा किये जा रहे हैं।
स्मरणीय है कि गत वर्ष संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में भव्यातिभव्य पंच कल्याणक संपन्न हुआ था। अष्टधातु से ढली संसार की सर्वाधिक वजनी धातु की पद्मासन श्री आदिनाथ भगवान की जिन प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु का आना पूरे वर्ष भर होता है।
*वेदचन्द जैन*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here