महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज की स्मृति में केन्द्र सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का
जयपुर l केंद्र सरकार ने श्रमण संस्कृति के महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने 31 जनवरी को एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर 100 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस निर्णय का अल्पसंख्यक वर्ग का जैन समुदाय तहेदिल से स्वागत करता करता है। इस अवसर पर श्रमण डॉ.पुष्पेंद्र मुनी ने इस घोषणा को अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के लिए गौरव का क्षण बताया। यह सिक्का 6 फरवरी को आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर जारी किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सह संरक्षक मंगल चन्द जैन ने बताता महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस केन्द्र सरकार के द्वारा जारी किया गया विशेष सिक्का 44 मिलीमीटर व्यास का वृत्ताकार होगा, जिसमें मिश्र चतुर्धातु का प्रयोग किया जाएगा। इस मिश्र धातु में चांदी 50 प्रतिशत,तांबा 40 प्रतिशत,निकल 5 प्रतिशत और जस्ता 5 प्रतिशत शामिल होगा। सिक्के के अग्रभाग में अशोक स्तंभ का चिह्न होगा जिसके नीचे ‘ सत्यमेव जयते ‘ अंकित होगा। इसकी परिधि पर देवनागरी में ‘ भारत’ और अंग्रेजी में ‘ INDIA’ लिखा होगा। स्तंभ के नीचे ₹100 का अंकन होगा।
वर्धमान दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन ने बताया महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर भारत सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सिक्के के पृष्ठ भाग पर आचार्य विद्यासागर महाराज का चित्र होगा, जिसके बाईं ओर कमंडल और दाईं ओर पिच्छी का चित्रांकन किया जाएगा। ऊपरी परिधि पर देवनागरी और अंग्रेजी दोनों लिपियों में ‘संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महामुनिराज’ का लेख होगा।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया की महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज की स्मृति में सिक्का जारी करने के लिए 13 अप्रैल को निवेदन किया था l माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी और कैबिनेट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तथा वित्त सचिव अजय सेठ ने उचित कार्यवाही करते हुए अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय को महाश्रमण युगशिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस से पहले यह घोषण कर अनुपम उपहार दिया है l इसके लिए भारत वर्ष का जैन समुदाय केन्द्र सरकार का आभारी है l
इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के युवा वर्ग तथा समाज श्रेष्ठियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री किरन रिजिजू और राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा व अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव एस चन्द्रशेखर का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया l Shekhar Chandra Patni