4 से 6 अक्टूबर तक होगा आयोजन
बेहतर कार्य के लिए पदाधिकारियों को मिले अवार्ड्स
मुरैना (मनोज जैन नायक) विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वयंसेवी संगठन जेसीआई मुरैना जाग्रति अलबेली हाट का अयोजन करने जा रही हैं ।
स्वयसेवी संगठन ने इस साल भी अलबेली हाट सजाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में बुलाई गई बैठक में तय हुआ है कि हाट का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा। बैठक में कुछ जेसीआई मेंबर्स को बेहतर कार्य के लिए अवार्ड्स भी दिए गए।
जेसीआई की सदस्यों ने गहन विचार विमर्श के बाद अलबेली हाट की तिथि निर्धारित की और कहा कि इस वर्ष आयोजन का स्तर और ऊंचा उठाने की कोशिश करेंगे। बैठक के बाद जोनल वाइस प्रेसिडेंट विजिट कार्यक्रम हुआ।जिसमें ग्वालियर से आए दीपांश गुप्ता ने भी जेसीआई मुरैना जागृति के अलबेली हाट प्रोजेक्ट की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन, आईपीपी ज्योति मोदी, अध्यक्ष लता गोयल, सचिव कंचन चावला कोषाध्यक्ष अंजना गर्ग को उनके कार्य के प्रोत्साहन हेतु अवार्ड भी प्रदान किए। उन्होंने सभी सदस्यों को जेसीआई आगामी गतिविधियों एवं विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी दी और सभी को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया l दीपांश गुप्ता ने कहा कि जेसीआई संस्था को 75 वर्ष हो चुके हैं और आप सभी की मेहनत से ही इसका विकास हो रहा है। अंत में सचिव कंचन चावला ने अतिथि और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी पास्ट प्रेसिडेंट ने दीपांश गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।कार्यक्रम में वर्तमान प्रेसिडेंट लता गोयल, सचिव कंचन चावला, कोषाध्यक्ष अंजना गर्ग, आईपीपी ज्योति मोदी, फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन, पास्ट प्रेसिडेंट भारती मोदी, जेसी कविता सिंघल, जेसी मधु सिंघल, डॉ. अनुभा माहेश्वरी, नीरज गुप्ता सहित सदस्य बीनू अग्रवाल, नीता शिवहरे, नीतू भारद्वाज, निधि गुप्ता, राधा राजोरिया, ममता गुप्ता, सीमा मित्तल, सारिका सिंघल, श्वेता अग्रवाल, सरिता गर्ग आदि उपस्थित रहीं l
जेसीआई मेंबर्स ने मनाया फ्रेंडशिप डे
बैठक से पूर्व जेसीआई मेंबर्स ने फ्रेंडशिप डे भी सेलिब्रेट किया। इस दौरान सभी मेंबर्स ने उत्साह के साथ कई मजेदार गेम्स खेले। गेम्स में जीतने वाली मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए l सभी सदस्यों ने केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर जेसीआई प्रेसिडेंट लता गोयल ने कहा कि दोस्त साथ हों तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है, इस बात का अहसास मुझे जेसीआई अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए हो रहा है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें कोई झिझक नहीं होती। हम अपने सुख-दुख अपने दोस्तों के साथ बांट सकते हैं। दोस्तों के साथ बिताए पल बहुत अनमोल होते हैं।