मुरैना ( मनोज जैन नायक) जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा जीवाजी गंज में स्थित टाउन हॉल में तीन दिवसीय अलबेली हाट का शुभारंभ आज मुरैना के जिलाधीश श्री अंकित अस्थाना जी के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया l कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जोन प्रेसिडेंट जेसी आनंद मिश्रा जी तथा मुख्य अतिथि के रूप में जोन सेक्रेटरी जेसी अमृता मैम उपस्थित रही l
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया और प्यारी सी बच्ची के द्वारा गणेश वंदना भी प्रस्तुत की गई l कलेक्टर महोदय , जोन प्रेसिडेंट तथा जोन सेक्रेटरी और अन्य क्लबों से उपस्थित अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया l इसके पश्चात प्रेसिडेंट लता गोयल ने अपना स्वागत भाषण दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि, आज अलबेली हाट की ओपनिंग सेरेमनी में आप सभी अतिथियों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया है l तत्पश्चात अलबेली हाट की कन्वीनर जेसी भारती मोदी ने बताया की अलबेली हाट विगत 12 वर्षों से महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए किया गया आयोजन है , जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है और महिलाओं में एक आत्मविश्वास उत्पन्न करता है l
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर महोदय ने अपनी उद्बोधन में इस आयोजन की प्रशंसा की , कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देते हैं और इकोनामिक रूप से भी लाभप्रद है और शहर का गौरव भी बढ़ाते हैं l
ग्वालियर से आए जोन प्रेसिडेंट जेसी आनंद मिश्रा जी के शब्दों में अलबेली हाट जेसीआई के सभी चेप्टरों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है , जो प्रतिवर्ष जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा लगाया जाता है और आज इस आयोजन का हिस्सा बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं l अंत में सेक्रेटरी जेसी कंचन चावला ने अतिथियों तथा वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में पधारे हुए कलेक्टर महोदय , जोन प्रेसिडेंट और जॉन सेक्रेटरी जी को जेसीआई की पास्ट प्रेसिडेंट द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया l
तीन दिन तक चलने वाली इस अलबेली है में सभी महिला विक्रेताओं द्वारा साड़ी ,सूट , बेग्स,ज्वेलरी ,बेड शीट्स, स्टेशनरी ,सजावटी सामान, अचार आदि की दुकान लगाई गई है l जो 6 अक्टूबर तक रहेगी और 6 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे लकी ड्रा भी निकाला जाएगा ,जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है l
प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज अलबेली हाट के प्रथम दिन मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर पूजा मित्तल, द्वितीय स्थान पर प्रेरणा वर्मा ,तथा तृतीय स्थान पर वर्षा सिंघल रही l विजेता प्रतिभागियों को प्राइस भी वितरित किए गए और अगले दो दिन भी फैंसी ड्रेस ,बेस्ट ऑफ़ वेस्ट तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा l तीन दिवसीय चलने वाली इस अलबेली हाट में आज के प्रथम दिन जेसीआई के सभी पदाधिकारी ,पास्ट प्रेसिडेंट और सभी जेसीआई सदस्य उपस्थित रहे l
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha