अक्षिता जैन गंगवाल ने सीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बूंदी जिले का मान बढ़ाया

0
85

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

27 फरवरी 2024 मंगलवार
जिला बूंदी की रहने वालीअनाज मंडी के समीप अक्षिता जैन गंगवाल परिवार की होनहार छात्रा ने ऑल इंडिया कंपनी सेक्रेटरी की 2023 में चौथी रैंक हासिल कर बूंदी जिले का गोरावित्न किया
अक्षित जैन दिसंबर 2023 में कोटा सेंटर में परीक्षा दी थी जिसका परिणाम आने के बाद छात्रा बहुत ही प्रश्न वह मुस्कान देखी गई छात्रा ने 510 अंक प्राप्त किया
अक्षिता ने बताया कि मैं निमित्त 10 घंटे अध्ययन करती थी अक्षिता पिता ललित जैन श्रेष्ठ व्यापारी है ममी अनीता जैन कुशल गृहिणी है माता-पिता के आशीष व गुरुओ के सहयोग से में इस मुकाम पर पहुंची हूं
अक्षिता ने यह भी बताया कि मेरी बड़ी मम्मी मैना जैन गंगवाल दीपक जैनआप का बहुत बड़ा श्रेय है मुझे घर के कामों से सदैव दुर रखकर आपने अध्ययन के लिए प्रेरित किया है
उनका बहुत बड़ा श्रेय रहा है सभी परिवार जनों गुरुजनों पड़ोसियों ने भी अक्षिता को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया है

दिगंबर जैन समाज बूंदी खंडेलवाल सरावगी समाज नैनवा के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बहुत-बहुत अक्षिता को बधाई समाज द्वारा देकर अभिनंदन किया गया है
अक्षिता बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति की बहुत अच्छी छात्रा में आपकी बूंदी में अनोखी पहचान है

सभी धार्मिक कार्यों के अंदर पूरा गंगवाल परिवार साधु संतो के बूंदी आने पर अग्रसर भूमिका निभाता है इसी परिवार की अक्षिता जैन एक है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here