अक्षय तृतीया पर सभी को वितरित किया गया इक्षु रस

0
1

आदिनाथ के प्रथम पारणा दिवस पर
अक्षय तृतीया पर सभी को वितरित किया गया इक्षु रस
महिला मंडल एवं जैन मिलन ने निभाई अहम भूमिका

मुरैना (मनोज जैन नायक) अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जैन समाज की स्वयं सेवी संस्थाओं ने आमजन को गन्ने का रस वितरित कर परम्परा का निर्वहन किया ।
जैन दर्शन में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व बताया गया है । आज के दिन आदिनाथ स्वामी का प्रथम पारणा हुआ था । प्रथम पारणा में आदिनाथ को इक्षु रस दिया गया था । तभी से जैन धर्मावलंबी इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते आ रहे हैं। इस पुनीत एवं पावन अवसर पर बड़ा जैन मंदिर, पल्लीवाल जैन मंदिर, रुई की मंडी एवं आदिनाथ चैत्यालय गंज में जैन समाज की स्वयंसेवी संस्थाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ।
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में जैन मिलन महिला राजुल ने गन्ने के रस का स्टॉल लगाकर सभी को इक्षु रस पिलाया । जैन मिलन राजुल की सभी सदस्याएं अत्यंत ही विनम्र निवेदन के साथ सभी लोगों को गन्ने के रसाव भरे हुए गिलास वितरित कर रही थीं ।
कार्यक्रम में जैन मिलन बालिका का सराहनीय सहयोग रहा । इस अवसर पर अध्यक्ष वीरांगना आशिमा जैन, सचिव वीरांगना बविता जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना नीलिमा जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरांगना शिल्पी जैन, क्षेत्रीय उप मंत्री अतिवीर संजय जैन, जैन मिलन मुरैना के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन बाबा, वीरांगना रेनू जैन, क्षेत्रीय संयोजिका लीना जैन, सीमा जैन, सरिता जैन, प्रियंका जैन, रेनू जैन, पिंकी जैन, शोभना जैन, बबीता जैन, सोमी जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।
पार्श्वनाथ महिला मंडल ने सभी को पिलाया गन्ने का रस
श्री पार्श्वनाथ महिला मंडल ने आलोक प्रेस रुई की मंडी में गन्ने के रस का स्टॉल लगाकर सभी लोगों को इक्षु रस पिलाया । महिला मंडल की अध्यक्षा रेनू प्रदीप जैन, मंत्री सरिता अभिषेक जैन, बीना जैन, शारदा जैन, कल्पना जैन, प्रीति जैन, डोली जैन, रिंकी जैन आत्मीयता के साथ सभी लोगों को गन्ने का रस वितरित कर पीने हेतु निवेदन कर रहीं थी ।
पल्लीवाल जैन मंदिर में जैन मिलन ने किया विशेष कार्यक्रम
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला मुरैना ने एक दिव्य एवं सेवामय कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रातःकालीन वेला में चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन किया गया । तत्पश्चात लोगों को गन्ने के रस का वितरण किया गया। गर्मी के मौसम में यह सेवा कार्य सभी के लिए अत्यंत सराहनीय एवं लाभकारी सिद्ध हुआ।
इस आयोजन में सह-कोषाध्यक्ष सरिता जैन, चेयरमैन बबिता जैन, अध्यक्ष सपना जैन, मंत्री कल्पना जैन, कोषाध्यक्ष शीतल जैन, सीमा जैन, श्वेता जैन, बबीता जैन, शालु जैन, प्रिती जैन, ऊषा जैन, वर्धमान जैन, मिलन अध्यक्ष सुप्रिया जैन, निधि जैन, बबिता जैन, आरती जैन, सीमा जैन ने सक्रिय भूमिका निभाई।
वीरांगना सपना जैन (अध्यक्ष)
वीरांगना कल्पना जैन (मंत्री)
वीरांगना शीतल जैन (कोषाध्यक्ष)
ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आदिनाथ चैत्यालय में हुआ आयोजन
आदिनाथ स्वामी के प्रथम पारणा दिवस के रूप में मनाया जाने वाला पर्व अक्षय तृतीय के अवसर पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय में आशीष जैन गढ़ी वाले के नेतृत्व में सभी समाजजनों द्वारा बुजुर्ग एवं बच्चों को गन्ने का रस पिलाया गया । जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here