अखिल भारतीय सर्व दिगंबर जैन समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रविष्टियां अभी तक प्राप्त, हुई बड़ी संख्या में सर्व दिगंबर जैन समाज बन्धु ले रहे रुचि राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
5

अखिल भारतीय सर्व दिगंबर जैन समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रविष्टियां अभी तक प्राप्त, हुई बड़ी संख्या में सर्व दिगंबर जैन समाज बन्धु ले रहे रुचि
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन परवार सभा इंदौर द्वारा सर्व दिगंबर जैन समाज के लिए युवक युवती परिचय सम्मेलन इंदौर स्थित नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड़ पर 18 जनवरी को होने जा रहा है।स सम्मेलन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि विशेष बात यह है कि अंतिम तारीख से पहले अभी तक 700 से अधिक युवक एवं युवतियो की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं जिसमे युवक युवतियों की बड़ी संख्या में इंटी प्राप्त हो चुकीं हैं। परवार सभा के अध्यक्ष राकेश सिघंई ने कहा कि यह आयोजन की सफलता का एक अच्छा संकेत है, क्योंकि यह
दर्शाता है कि बड़ी संख्या में सर्व समाज जन इस सम्मेलन में रुचि ले रहे हैं। प्रतिभागियों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि जितनी अधिक प्रविष्टियां होंगी, संभावित उपयुक्त जीवन साथी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। सम्मेलन के संयोजक प्रदीप बल्ला संदीप जैन गिन्नी अनिल जैन सप्पू ने कहा कि परिचय सम्मेलन से प्रत्याशियों और अभिभावकों को एक ही स्थान पर अलग-अलग शहरों के युवक-युवतियों को जानने और समझने का मौका मिलेगा। प्रविष्टियां की अंतिम दिनांक 29 दिसंबर है। दद्दू ने बताया कि
सम्मेलन में प्राप्त हुई इंट्री में अधिकांश डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, सीए, एमसीए जैसे
उच्च शिक्षित एवं स्वयं के रोजगार में स्थापित उद्योगपति एवं व्यापारी प्रत्याशी शामिल हैं। सम्मेलन स्थल पर कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंडितजी, ज्योतिषी से कुंडली एवं गुण मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष और युवक-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here