अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन अजमेर द्वारा दिगम्बर जैन आदिनाथ जिनालय ,सोनी नगर मैं विशेष पूजा विधान का आयोजन

0
42
श्री अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा अजमेर के तत्वाधान में  मासिक पूजन की श्रंखला के तहत श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय सोनी नगर में आज सामूहिक जिनेंद्र अभिषेक एवं पूजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्थानीय सोनी नगर दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से सभी प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया उसके बाद शांति धारा की गई जिसमें सुरेश गदिया परिवार एवं प्रीतम  सेठी परिवार का विशेष सहयोग रहा। उसके बाद पंडित धन्य कुमार के निर्देशन में देव शास्त्र गुरु पूजन, आदिनाथ पूजन  पारसनाथ पूजन  विश्व मे शांति अमन चैन हेतु शांति पाठ आदि पूजन के पश्चात  प्रश्न मंच आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को पारितोषिक पहाड़िया परिवार एवं शाह परिवार द्वारा प्रदान किए गए। पूजन कार्यक्रम में संजय सोनी, सुरेश गदिया  विजय पांड्या ,संजय दोषी  किशोर कासलीवाल, प्रीतम सेठी ,संजय लुहाडिया,  अजय बाकलीवाल,  राकेश गदिया,  अजीत कुमार जैन, पवन गोधा , निर्मल गंगवाल, पारस दोषी दीपक दोसी संजय जैन सुनील जैन  आदि सदस्य उपस्थित हुए। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार जी गोधा ने सभी आगंतुक सदस्यों का भाव भीना स्वागत करते हुए मंदिर की विशेषताओं की जानकारी दी ,प्रथम तल पर नव निर्मित मंदिर के निर्माण कार्य व प्रतिष्ठा की जानकारी उपलब्ध करवाई और  भविष्य मे ऐसे कार्यक्रमों मैं मंदिर समिति के द्वारा सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया अंत में संजय सोनी, सुरेश गदिया व विजय पांड्या द्वारा पूजन कार्यक्रम में जिन-जिन व्यक्तियों ने सहयोग किया उन सभी का आभार व्यक्त किया गया। एवं भविष्य में इसी प्रकार के होने वाले कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया। सुरेश गदिया ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवा वर्ग में धर्म के प्रति उत्साह उत्पन्न करना होता है। कार्यक्रम के  पश्चात  सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
विजय जैन पांड्या
प्रवक्ता
9783933641

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here