अनीता मोदी अध्यक्ष व अनुपमा बजाज बनीं महामंत्री
तीर्थों के संरक्षण, संवर्धन के लिए आगे आएं : जवाहरलाल जैन
कृतियों का हुआ विमोचन
ललितपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125 वे स्थापना वर्ष के के अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के तत्वावधान में अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र , ललितपुर में संयोजक महिला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड के अध्यक्ष जवाहरलाल जैन सिकन्दराबाद की अध्यक्षता एवं प्रांतीय संयोजिका श्रीमती मीनू जैन गाजियाबाद के आतिथ्य में आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ श्रीमती अनीता मोदी, श्रीमती अनुपमा बजाज के मंगलाचरण से हुआ। ‘भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो’ यह सामूहिक मंगलगान किया गया।
आयोजन में 26 महिला मण्डल की संयोजकाएँ उपस्थित रहीं। इन्होंने अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ललितपुर के प्रथम महिला प्रकोष्ठ का सर्व सम्मति से गठन किया। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती अनीता मोदी, महामंत्री श्रीमती अनुपमा जैन बजाज सर्व सम्मति से बनायी गईं। उपाध्यक्ष मधु जैन खजुरिया, कोषाध्यक्ष सुषमा जैन, मुख्य संयोजिका अंजली सराफ, विजया जैन हिरावल, सह संयोजिका मोहनी जैन, उमा जैन, सुषमा खजुरिया आदि को बनाया गया। प्रत्येक महिला मण्डल की एक संयोजिका कार्यकारिणी सदस्य रहेगी। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सपथ दिलाई गई और उनका माला, साहित्य, तिलक से सम्मान किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष जवाहर लाल जैन सिकंदराबाद ने कहा कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125वे स्थापना वर्ष समारोह के शतकोत्तर रजत स्थापना वर्ष उत्सव कार्यक्रम की योजनाओं के अंतर्गत तीर्थक्षेत्र कमेटी के संरक्षण संवर्द्धन और विकास के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समाज में संस्था को नई दिशा प्रदान करने हेतु महिलाओं की भागीदारी को महत्व देने के उद्देश्य से ललितपुर में महिला संभाग का गठन किया गया है। सभी को तीर्थों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर प्रांतीय संयोजिका मीनू जैन गाजियाबाद ने कहा कि ललितपुर में प्रथम महिला प्रकोष्ठ के गठन होने से तीर्थों के संरक्षण और संवर्द्धन को गति मिलेगी। नव गठित महिला प्रकोष्ठ को उनके दायित्व और कर्तव्यों से अवगत कराया। सभी महिला मण्डल की मासिक बैठक, दो माह में किसी तीर्थ तीर्थ क्षेत्र की सामूहिक वंदना, गुल्लक योजना को घर- घर लागू करवाना, आय-व्यय का विवरण सुव्यवस्थित रखना, बुंदेलखंड के तीर्थों का विकास आदि के बारे में जानकारी दी।
आभार अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के उपाध्यक्ष इंजी. अनिल जैन अंचल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुनील संचय ने किया।
कृतियों का हुआ विमोचन : इस मौके पर आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव पर मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रकाशित व डॉ. सुनील संचय द्वारा संपादित अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि परिषद के आचार्य श्री विशुद्धसागर पट्टाचार्य महोत्सव विशेषांक व गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज व्यक्तित्व-कृतित्व कृतियों का विमोचन तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष जवाहरलाल जैन सिकंद्राबाद, मुख्य संयोजिका श्रीमती मीनू जैन गाजियाबाद, उपाध्यक्ष अनिल अंचल आदि ने अपने कर कमलों से किया।
इन्होंने ली तीर्थक्षेत्र कमेटी की आजीवन सदस्यता : श्रीमती अनुपमा बजाज,अंकित जैन थनवारा , संजीव जैन ममता स्पोर्ट्स, जिनेंद्र जैन डिस्को, श्रीमती विजय जैन, श्रीमती अनीता मोदी, श्रीमती रवि जैन, संगीता जैन (बानपुर), योगिता जैन, अंचल जैन सुपुत्र अनिल अंचल, सुधा जैन, ज्योति जैन, सुषमा जैन व भक्तामर महिला मंडल ललितपुर ने अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की आजीवन सदस्यता ली और फार्म भरकर सदस्यता राशि जमा की ।
अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अध्यक्ष अनिल अंचल, संयुक्त महामंत्री डॉ. सुनील संचय व व वरिष्ठ सदस्य सुरेशबाबू एडवोकेट ने किया गया।
इस मौके पर श्रीमती आरती जैन, मीना जैन, विजय जैन, अंजली जैन, संगीता नायक, सृष्टि जैन, सारिका जैन, मधु जैन, शुभ्रा जैन, राशि जैन, सुषमा जैन, दीप्ति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
संलग्न फोटोज : 1. अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र , ललितपुर में तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रथम महिला प्रकोष्ठ का गठन
2. कृतियों का विमोचन करते अतिथि व पदाधिकारीगण
-डॉ. सुनील जैन संचय (ललितपुर)
संयुक्त महामंत्री
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड