भीलवाड़ा, 11 अप्रैल- अखिल भारतवर्ष दिगंबर जैन युवा परिषद भीलवाड़ा शाखा द्वारा अग्रवाल उत्सव भवन सेवा सदन रोड परिसर में महावीर जयंती पर निशुल्क जीव दया हेतु पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए के लिए परिंदे वितरित किए गए।
भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष राजेश पाटनी ने बताया कि महावीर जयंती पर निशुल्क 1500 परिंदे भीलवाड़ा शाखा के द्वारा वितरित किए गए। शाखा के वरिष्ठ संरक्षक राकेश जी पाटनी द्वारा विशेष सहयोग किया गया। आदिनाथ नवयुवक मंडल आरके कॉलोनी ने इस पुनीत कार्य की सराहना की।
जैन युवा परिषद शाखा भीलवाड़ा के कोषाध्यक्ष संजय सोनी, महासचिव विकास पाटनी, जिनेंद्र बिलाला, अशोक जैन व आदि सदस्य उपस्थित रहे।
प्रकाश पाटनी, भीलवाड़ा