अखिल भारत वर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रान्त की अगुवाई में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र संघी जी सांगानेर मंदिर में भगवान आदिनाथ निर्वाणोत्सव पर दीपोत्सव में होगी शनिवार को 2304 दीपकों से भव्य भक्तामर दीप अर्चना

0
1

अखिल भारत वर्षीय धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रान्त की अगुवाई में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र संघी जी सांगानेर मंदिर में भगवान आदिनाथ निर्वाणोत्सव पर दीपोत्सव में होगी शनिवार को 2304 दीपकों से भव्य भक्तामर दीप अर्चना

फागी संवाददाता
12 जनवरी
जयपुर – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रान्त राजस्थान द्वारा श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघी जी सांगानेर में शनिवार 17 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले भव्य व विशाल 48 मण्डलीय भक्तामर दीप अर्चना की तैयारियां जोर शोर से चल रही है ।
कार्यक्रम में संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार संयोजक संजय जैन बडजात्या कामां ने बताया कि जयपुर की विभिन्न कालोनियों के श्रद्धालुओं को मंडल आवंटित किए जा चुके है इसमें दिल्ली , नोएडा , अलवर , तिजारा आदि स्थानों से भी अतिथियों की सादर उपस्थिति रहेगी । आयोजन में 13 मंदिरों से साधु सेवा लाभार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा , कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के अनुसार महोत्सव के मुख्य अतिथि विमल बाकलीवाल झोटवाड़ा , विशिष्ट अतिथि राजीव जैन गाजियाबाद वाले , राजेश रानु जैन दिल्ली तथा विजय राकेश राजेन्द्र ठोलिया जनकपुरी होंगे, कार्यक्रम के संरक्षक रश्मि कान्त सोनी तथा शांति कुमार -ममता सोगानी जापान वाले है ,कार्याध्यक्ष अनिल जैन आई .पी. एस ने बताया कि यह आयोजन गत चार वर्ष से संघी जी के मंदिर सांगानेर की प्रबंध समिति के सहयोग से बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जा रहा है जिसमे जैन बैंकर्स फोरम , बालिका छात्रावास सांगानेर , कसेरा इवेंट्स आदि की गरिमामय भागीदारी रहती है ।
ज्ञान चंद जैन , पंकज लुहाड़िया व रमेश बोहरा के अनुसार आदिनाथ भगवान के दरबार में 48 मंडलों के अलावा एक विशाल मुख्य मंडल बनेगा जिस पर प्रत्येक मंडल धारी भक्ति के साथ दीप समर्पित कर तीर्थंकर आदिनाथ की अर्चना करेंगे ।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here