अखिल भारतीय जैन समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 16 नवम्बर को रानीला में
देशभर के जैन मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
जैन समाज के होनहारों को सम्मान देने और उन्हें उच्च शिक्षा व संस्कारों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 16 नवंबर को आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय जैन छात्र-छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। वृहद समारोह गणिनि आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी के पावन सान्निध्य में हरियाणा के श्री भगवान आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, आदिनाथपुरम रानीला हरियाणा में संपन्न होगा।
आयोजन समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार देशभर से मेधावी जैन छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन हुआ है। समिति के प्रमुख सुनील जैन (मोना जनरेटर) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह जैन समाज के विद्वान विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि ‘समाज के अनेक युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इस आयोजन से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने के साथ नई प्रेरणा भी प्राप्त होगी।’
वकार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को समाज के संतों और विद्वानों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। यह न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि अगली पीढ़ी को भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
सम्मान समारोह का उद्देश्य सिर्फ छात्रों का सम्मान करना नहीं है, बल्कि युवाओं में यह संदेश देना भी है कि परिश्रम, अनुशासन और उच्च शिक्षा से ही समाज का वास्तविक विकास संभव है। सोनू जैन बरहना ने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य की पीढ़ी के लिए पथप्रदर्शक हैं और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हैं।
समारोह को लेकर समाज में विशेष उत्साह का वातावरण है। आयोजन समिति अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार का मानना है कि ऐसे अवसर न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में नई ऊर्जा और एकता का संचार भी करते हैं। जैन समाज का यह प्रयास शिक्षा और संस्कारों की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है।
प्रेषक:- संजय जैन बड़जात्या कामां
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












