अजमेर जैन समाज की 128 वर्ष पुरानी संस्था

0
97
Oplus_131072
श्री जैन  औषधालय कमेटी सरावगी मोहल्ला के त्री- वार्षिक चुनाव संम्पन
भवन व्यवस्थापक ललित पांड्या ने जानकारी देते हुए कहा कि  अजमेर जैन समाज की सबसे पुरानी व विश्वनीय संस्था जो कि सन् 1896-  लगभग 128 वर्ष पूर्व स्थापित एवं नियमित संचालित  संस्था जिसके द्वारा सम्पूर्ण प्राणी मात्र की सेवा हेतु निःशुल्क आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा प्रतिष्ठित व ख्याति प्राप्त वैद्यों द्वारा इलाज किया जा रहा है ।
श्री जैन  औषधालय कमेटी सरावगी मोहल्ला अजमेर के त्री- वार्षिक चुनाव  सत्र 2024- 27 हेतु  के   चुनाव  एडवोकेट पंकज जैन के निर्देशन मैं आयोजित हुए।
 इस  त्रैवार्षिक सत्र हेतु निम्न पदाधिकारी का चयन हुआ
अध्यक्ष : दिनेश चंद्र पाटनी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष :प्रमोद चंद सोगानी
कनिष्ठ उपाध्यक्ष : मनोज गोधा
मंत्री :कमल कुमार जैन सोगानी
सह मंत्री :अमित वेद
कोषाध्यक्ष  :महेंद्र जी बाकलीवाल
सह कोषाध्यक्ष: निर्मल गंगवाल
औषधि व्यवस्थापक: अशोक गंगवाल
औषधि निर्माण :सुरेश गंगवाल
निरीक्षक :निर्मल पाटनी
भवन व्यवस्थापक: ललित पांड्या
प्रसूति विभाग: विकास बड़जात्या
आदि
नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश पाटनी ने बताया कि नवीन कार्यकारणी द्वारा औषधालय की विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुये, अजमेर विकास प्राधिकरण ने औषधालय कमेटी को छतरी योजना, वैशाली नगर में लगभग 700 वर्ग गज का एक भू-खण्ड रियायती दरों पर आवंटित किया है।
मंत्री कमल सोगानी ने बताया कि औषधालय की विस्तार योजना में चिकित्सा की सभी पद्दतियों-यथा आयुवेदिक, ऐलोपैथी होमियोपैथी एवं चिकित्सा विज्ञान की अन्य वैकल्पिक पद्धतियों से इलाज एवं चिकित्सकीय जांच केन्द्र प्रारम्भ करने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे आमजन् को रियाइती दरों पर चिकित्सा एवं जांचे उपलब्ध हो सके
नवीन कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इस भूखण्ड पर अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जावे। इस हेतु शीघ्र ही एक मीटिंग कर समाज व भामाशाह के सहयोग से एक कार्य योजना बनाई जाएगी
ललित पांड्या
भवन व्यवस्थापक
9352007132

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here