अजीत कोठिया, सुरेश गांधी तथा हर्षवर्धन जैन महावीर इंटरनेशनल की गवर्निंग काउंसिल 2025-27 में निर्विरोध निर्वाचित ……………………….
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के द्विवार्षिक चुनावों में वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा से गवर्निंग काउंसिल में डडूका निवासी अजीत कोठिया, नौगामा निवासी सुरेश चंद्र गांधी तथा डूंगरपुर निवासी हर्षवर्धन जैन वर्ष 2025-27 के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। उल्लेखनीय है राष्ट्रीय स्तर पर महावीर इंटरनेशनल की 51सदस्यीय गवर्निंग काउंसिल वो एपेक्स बॉडी है जो इसके क्रिया कलापों का नीति निर्धारण करती है। कोठिया सातवीं बार और गांधी तथा जैन प्रथम बार गवर्निंग काउंसिल सदस्य चुने गए हैं। इस गौरवमई उपलब्धि पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव अशोक गोयल, ट्रेजरार सुधीर जैन, पूर्व महासचिव पुरुषोत्तम भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़, क्षेत्रीय सचिव अनिल जैन, जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, जोन सचिव विनोद दोसी, जोनल कॉर्डिनेटर नयनेश जानी, जी सी मेंबर विनोद दोशी, विजय जैन, प्रीतल पंड्या, सुंदरलाल पटेल, भुवनेश्वरी मालोंत, गीता चौधरी, परेश पंड्या, सूरजमल अहारी, कल्पना दोशी, रामभरत चेजारा, कल्पेश कोठारी, सतीश जैन, दिलीप दोसी, बसंत शर्मा, महिपाल दोसी, रमनलाल डामोर, राजमल सोनी, अनिल दोसी, प्रकाश जैन, प्रेरणा शाह, तिलकनंदनी शाह, निधि गांधी, वंदना कोठारी, सुनील गांग, शिल्पा बंब, प्रदीप सेठ, कमलेश जैन, जयंतीलाल जैन, राजेंद्र कोठिया, निर्मल सिंघवी, एम. के जैन, दक्षा उपाध्याय, महेश पंवार सहित कई पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha