अहिंसा ग्रुप द्वारा ऋषभ सत्संग भवन भव्य महाआरती का आयोजन सम्पन्न हुआ।

0
216
गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज एवं आचार्य रत्न श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद  एवं आचार्य श्री विनश्चय सागर जी महाराज (ससंघ) , मुनि श्री प्रतीक सागरजी महाराज और मुनि श्री विनय सागरजी महाराज के मंगल सानिध्य में महापर्व पर्युषण पर अहिंसा ग्रुप द्वारा  पर्युषण के सातवें दिन  दिन की महाआरती सुगंध दशमी पर्व पर ऋषभ सत्संग भवन मै प.पू. वाक्केशरी आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भव्य महाआरती सम्पन्न हुई।आरती के पश्चात अहिंसा ग्रुप के द्वारा प्रश्नमंच का आयोजन भी किया जाता है ।आरती का पुण्यार्जक श्रेयांश जैन,चिराग जैन संस्कार जैन शिवम जैन, गोलू सेंकी जैन अक्षत जैन समस्त मित्रमण्डल, भूता बाजार आरती सयोंजक नीलेश जी जैन (मामा)सह सयोंजक अतुल जैन (एक्स-रे)आकाश जैन (मोदी)सौरभ जैन (सिप्पी)विवेक जैन (मोदी)ऋषभ जैन (अड़ोखर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here