तीर्थंकर महावीर 2550 वें मोक्षकल्याणक वर्ष के अन्तर्गत एवं अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर जैन मिलन, आशियाना द्वारा मिनी मेराथन का आयोजन किया गया। मिलन के अध्यक्ष वीर संजीव जैन और मंत्री अंकित जैन ने बताया कि कुल 87 प्रतिभागी इस दौड़ का हिस्सा बने। जियो और जीने दै के उद्घघोष के साथ हुयी दौड़ प्रारम्भ।
महिला वर्ग
प्रथम –कु.आन्वी जैन
द्वितीय – श्रीमती शिखा जैन
तृतीय –कु. मोनिका जैन
पुरुष वर्ग
प्रथम — सुजल जैन
द्वितीय — अंश जैन
तृतीय — आर्नव जैन
विजेताओं को उ.प्र. जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष ने नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर प्रायोजक डॉ. अभय जैन ने कहा कि प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव से अन्तिम तीर्थंकर महावीर तक जैन धर्म-संस्कृति का प्रमुख आधार अहिंसा रहा है। गान्धीजी ने सत्य और अहिंसा की व्यवहारिकता जैन धर्म प्रणेता श्रीमद् आचार्य प्रवर रायचन्द से प्राप्त की। परिणाम स्वरूप गांधी जी के जन्मदिन को अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में विश्वभर में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश संरक्षक अभय शाह , शरद चन्द्र, संयोजक बृजेश जैन बन्टी मिलन के क्षेत्रीय मंत्री पियूष जैन, मिलन के उपाध्यक्ष सुशील जैन, संजय जैन, राजकुमार, मंयक जैन और महिला मण्डल की अध्यक्षा अल्पना जैन, मंत्री ऋतु जैन, संगीता,सरिता, डॉ.सविता, रिमझिम, सोनी ,राखी, मीनू आदि दौड़ का हिस्सा बने। मिनी मेराथन का पथ संचालन आर.जे. पुनीत जैन, मंत्री अंकित जैन एवं विकास जैन ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha