फागी कस्बे में दिगम्बर जैन संतो के पावन सानिध्य में होगा कार्यक्रम
शोभायात्रा: में श्री जी रथ में विराजमान होकर करेंगे नगर भ्रमण
फागी संवाददाता
फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरु , नारेड़ा ,मंडावरी, मेहंदवास, लसाडिया, निमेडा,लदाना सहित परिक्षेत्र के सभी कस्बों में वर्तमान शासन नायक अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि गुरुवार को आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर भगवान का जन्म , घट यात्रा, बिचला मंदिर से पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर तक श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, बाद में पांडुशिला पर 1008 कलशों से श्रीजी का अभिषेक किया जाएगा। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया की दोपहर को इंद्र दरबार, नीलांजना का नृत्य, सौधर्म इंद्र का आसन कम्पायमान श्री जी को पालना झूलाने आदि की क्रियाएं संपन्न की जाएगी, कार्यक्रम में वात्सल्य भोज एवं सामूहिक आरती के बाद दीक्षार्थी ब्रह्मचारी महेंद्र भैया की भव्य बिंदोरी एवं गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान