अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति (रजि.), चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में दो दिवसीय अक्षय तृतीया महोत्सव और तीर्थंकर 1008 ऋषभ देव भगवान के प्रथम पारणा दिवस का हुआ भव्य समापन

0
2

फागी संवाददाता

चंडीगढ़, 1 मई 2025 —
अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति (रजि.), चंडीगढ़ द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27 में आयोजित अक्षय तृतीया एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान 1008 ऋषभ देव जी के प्रथम पारणा दिवस के पावन अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन का सफल समापन विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ,कार्यक्रम की शुरुआत 30 अप्रैल को भगवान ऋषभ देव जी को इक्षु रस (गन्ने का रस) अर्पित कर की गई। तत्पश्चात भंडारे का उद्घाटन श्रीमती त्रिशला जैन निवासी सेक्टर 44, चंडीगढ़ और मनोरमा जैन द्वारा रिबन खोल कर किया गया। समिति द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया,इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री नवरत्न जैन एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन को भी जैन धर्म की प्रभावना हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया,दो दिवसीय इस आयोजन में लगभग 50,000 श्रद्धालुओं ने इक्षु रस एवं खीर के प्रसाद का लाभ उठाया। आयोजन के दौरान 13,700 किलोग्राम इक्षु रस और खीर श्रद्धालुओं को वितरित की गई।इसके साथ ही ज़ीरकपुर और पंचकुला में भी समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ लगभग 1,800 श्रद्धालुओं ने इक्षु रस का पुण्य लाभ लिया।इस आयोजन की सफलता में सकल जैन समाज चंडीगढ़ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा, जिसके लिए समिति ने आभार व्यक्त किया।
अगले वर्ष की योजना:
समिति ने घोषणा की कि अगले वर्ष (2026) अक्षय तृतीया पर चंडीगढ़ व आसपास के 24 स्थानों पर एक साथ भव्य भंडारे आयोजित करने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें और जैन संस्कृति की व्यापक प्रभावना हो।समिति के प्रमुख पदाधिकारीगण:
परम संरक्षक – श्री नवरत्न जैन
राजेन्द्र प्रसाद जैन
अध्यक्ष – अजय जैन
उपाध्यक्ष – सुरेन्द्र जैन
महासचिव – रजनीश जैन,कोषाध्यक्ष – सचिन जैन
विशिष्ट सदस्य –
आर.के. जैन, राजकुमार जैन, संजय जैन, श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती संजना जैन, श्रीमती मंजू जैन, श्री नरेश गुप्ता, श्री हंस जैन, विनय जैन, पवन बिंदल, आर.पी. जैन, श्याम लाल जैन
समिति के अध्यक्ष श्री अजय जैन ने सभी सहयोगियों, श्रद्धालुओं, कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद किया और आगामी वर्षों में इससे भी भव्य आयोजन का संकल्प लिया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here