धामनोद/महाराष्ट्र (मनोज जैन नायक) भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक पर्व के उपलक्ष में शोभायात्रा निकालने के उपरांत मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 107 वा नेत्र शिविर संम्पन्न हुआ । जिसमे 34 मरीजों की जॉच कर 17 को चयनित कर निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मे हेतु भोजन पेकेट के साथ ससम्मान बस में बैठकर दाहोद के लिए रवाना किया गया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सत्येंद्रसिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि निमाड़ महिला मंडल अध्यक्ष प्रभा प्रधान के साथ किरण जैन, अंतिम जैन, अशोक प्रधान मौजूद रहे ।
अतिथियों, रोगियों द्वारा दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों का मोती माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह प्रदान दिए गए ।
इसके पूर्व चिकित्सक टीम एवं रोगियों के साथ मतदान जागरूकता विषय को लेकर रेली भी आयोजित की गई ।
गर्मी के मौसम को देखते हुए जीवदया प्रकल्प के तहत पक्षियों को पेयजल मिल सके इस हेतु मिट्टी के सकोरों का वितरण भी किया गया ।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों के ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर व सिकल सेल एनीमिया की जॉच की गई ।
इस अवसर पर पुष्परंजन बर्वे, शशि श्रीवास्तव, अजय जैन, अनिल कुशवाह, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, मीनाक्षी पटेल, निशा राठौड़ एवं अनेक सेवादार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया व आभार डॉ राहुल कुशवाह ने माना ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha