आदिनाथ भगवान प्रकट तिथि पर भक्तामर विधान व महाअर्चना का हुआ आयोजन

0
9

कामां. कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन दीवान मंदिर में प्रबंध कमेटी के तत्वाधान एवं सकल जैन समाज के द्वारा आदिनाथ भगवान तलघर वाले बाबा की 33 वीं प्रकट तिथि के उपलक्ष्य में भक्तामर विधान व महाअर्चना का दौलत एंड पार्टी के संगीत के साथ भक्ति पूर्वक आयोजन किया गया।
मन्दिर समिति के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या के अनुसार इस अवसर पर प्रातः सामूहिक जिनेंद्र अभिषेक व विश्व शांति की कामना हेतु वृहद शांति धारा भागचंद जैन रिंकेश जैन दीपा जैन बड़जात्या परिवार द्वारा सौधर्म इंद्र बनकर की गई तो वही भक्तामर विधान का भी भक्ति भाव के साथ अन्य इंद्र इंद्राणियो ने मिलकर आयोजन किया। इस अवसर पर कहा कि जब से तलघर से भगवान की प्राचीन प्रतिमा प्रकट हुई है तभी से अनेको चमत्कार लोगो के जीवन मे घठित हो रहे हैं। ज्ञात रहे 32 वर्ष पूर्व मकर संक्रांति के पर्व पर मन्दिर में ही एक तलघर प्राप्त हुआ जिसमें से चौदह सौ वर्ष प्राचीन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी तभी से प्रतिवर्ष वार्षिक प्रकट तिथि पर धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। इस अवसर पर गजेंद्र जैन जयपुर,अजय जैन, नवीन जैन दिल्ली,सतेन्द्र जैन,उत्तम जैन,प्रदीप बड़जात्या,अभिषेक जैन,दौलत बड़जात्या, अनिल अगोनिया,संजय सर्राफ,दीपक सर्राफ सहित जैन समाज के महिला व पुरुष उपस्थित रहे। सांध्यकालीन बेला में 48 दीपको से भक्तामर महाअर्चना भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here