भिंड / जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान आदिनाथ के जन्म तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर के कुआं वाले जैन मंदिर से निकाली गई पालकी शोभायात्रा।
पार्षद मनोज जैन ने बताया की जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर जिनका जन्म अयोध्या नगरी के राजा नाभिराय माता मरुदेवी के यहां चैत कृष्णा नवमी को जन्म हुआ था संयोग ऐसा रहा कि इनका तप कल्याणक भी इसी दिन मनाया जाता है संपूर्ण भारतवर्ष में इनके जन्म तप की खुशी में श्रद्धालुगण भगवान को रथ या पालकी में बिठाकर बैंड बाजो के साथ नगर का भ्रमण कराते हैं आज प्रातः काल बुधवार को कुआँ वाले जैन मंदिर से भगवान की पालकी शोभायात्रा निकाली गई जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर पेच नंबर दो महावीर गंज सदर बाजार परेड चौराहे इटावा रोड होते हुए वापस कुआ वाले जैन मंदिर पहुंची वहां पर भगवान का महामस्तकाअभिषेक एवं शांति धारा का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विनोद जैन ढोचरा जयकुमार जैन पोस्ट ऑफिस वाले देवेंद्र कुमार जैन गोरई वाले पदमचंद जैन सुभाष चंद्र जैन पार्षद मनोज जैन अशोक जैन सुकाण्ड वाले कल्लु जैन सचिन जैन श्रेयांश जैन आदि महिला पुरुष बच्चे साथ में उपस्थित थे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha