हुब्बल्ली।श्री जैन मरूधर संघ में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीजी भगवंत मोक्ष मालाश्री म.सा. आदि ठाणा के दर्शनार्थ उनके सांसारिक भ्राता एवं उत्तर प्रदेश कैडर के गोरखपुर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अशोक कुमार मांगीलालजी जैन (आहोर) धर्मपत्नी के साथ हुब्बल्ली पधारे।
साध्वीजी के सानिध्य में उन्होंने दर्शन-वंदन कर प्रवचन का श्रवण किया तथा श्री जैन मरूधर संघ द्वारा किए जा रहे धर्मकार्य एवं समाजसेवी गतिविधियों की सराहना की। उनका स्नेहिल आगमन जैन समाज के लिए गौरव का विषय बना।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष इन्दरमल जैन, कार्यदर्शी दिनेश संघवी, ट्रस्टी चम्पालाल जैन, वीरचंद जैन, पारसमल भंसाली, विनीत जैन, सुरेश जैन तथा समाजसेवी एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम समिति सदस्य महेन्द्र संघी सहित अन्य गणमान्यजनों द्वारा उनका सम्मान एवं सत्कार किया गया।
        साध्वीजी के सानिध्य में उन्होंने दर्शन-वंदन कर प्रवचन का श्रवण किया तथा श्री जैन मरूधर संघ द्वारा किए जा रहे धर्मकार्य एवं समाजसेवी गतिविधियों की सराहना की। उनका स्नेहिल आगमन जैन समाज के लिए गौरव का विषय बना।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष इन्दरमल जैन, कार्यदर्शी दिनेश संघवी, ट्रस्टी चम्पालाल जैन, वीरचंद जैन, पारसमल भंसाली, विनीत जैन, सुरेश जैन तथा समाजसेवी एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम समिति सदस्य महेन्द्र संघी सहित अन्य गणमान्यजनों द्वारा उनका सम्मान एवं सत्कार किया गया।


