भीलवाड़ा, 29 जुलाई-टोंक शहर स्थित दिगंबर जैन नसिया में चल रहे राष्ट्रीय जैन पत्रकार संगोष्ठी में आचार्य वर्धमान सागर महाराज को जैन गजट समाचार पत्र भेंट कर प्रकाश पाटनी को आशीर्वाद दिया।
आचार्य वर्धमान सागर महाराज ने श्री पाटनी को आशीर्वाद देते कहा कि जैन धर्म के धार्मिक व रचनात्मक कार्यों से जुड़कर धर्म की प्रभावना को समाचारो के द्वारा बढ़ाते रहे। इस दौरान जैन गजट समाचार पत्र का आचार्यश्री के सानिध्य में विमोचन भी किया गया।
प्रकाशनार्थ हेतु।
प्रकाश पाटनी
भीलवाड़ा