एक्यूप्रेशर फिजियो थेरेपी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है – डॉ. विशालकुमार

0
3

जैन मंदिर में हुआ एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

मुरैना (मनोज जैन नायक) एक्यूप्रेशर थेरेपी एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है । इस पद्धति में शरीर के सभी रोगों का उपचार बिना औषधि के किया जाता है । यह बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट है। अन्य पद्धतियों में आपको दवाइयों से साइड इफेक्ट हो सकते हैं, लेकिन इस पद्धति में साइड इफेक्ट जैसा कुछ नहीं हैं । इसमें आप अपने सभी अंगों को बिना दवा के, बिना किसी नुकसान के स्वस्थ रख सकते हैं । आंख नाक कान गले का रोग, सर दर्द, माइग्रेन और शरीर के सभी हिस्सों को आप एक्टिव एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के द्वारा एक्टिव करके अपने ही शरीर को निरोगी बना सकते हैं । उक्त उद्गार एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉक्टर विशालकुमार ने बड़े जैन मंदिर के ज्ञान सेवा सदन में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए ।
जैन समाज मुरैना की सेवाभावी संस्था श्री यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन के तत्वधान में परम पूज्य मुनिराज विलोक सागर एवं मुनिश्री विबोधसागर महाराज के आशीर्वाद से एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर के शुभारंभ में पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष विमलचंद जैन (बर्तन वाले), बड़ा मंदिर के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, राजकुमार वरैया, दर्शनलाल जैन लोहिया, नीलेश जैन ने समाज के गणमान्य महानुभावों के द्वारा किया गया ।
यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन के महामंत्री रमाशंकर जैन “लाला” ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में जोधपुर से एक्यूप्रेशर फिजियो थेरेपी चिकित्सा की टीम आई हुई है । जिसमें एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉक्टर विशालकुमार, डॉक्टर श्रवण चौधरी, डॉक्टर मनीष चौधरी रोगियों की जांच कर उपचार प्रदान करेंगे । आज प्रथम दिन 50 से अधिक रोगियों ने शिविर में उपस्थित होकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से उपचार प्राप्त किया । उक्त शिविर बड़े जैन मंदिर के ज्ञान सेवा सदन जैन धर्मशाला में 15 मई से 21 मई तक चलेगा । उपचार हेतु आने वाले सभी बंधुओं से अनुरोध है कि प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक उपस्थिति होकर निःशुल्क एक्यूप्रेशर फिजियो थेरेपी चिकित्सा पद्धति शिविर से लाभ ले सकते हैं । उपचार से पूर्व सभी रोगियों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा ।
शिविर शुभारंभ के अवसर पर विनोद जैन तार, पदमचंद चौधरी, सुभाषचंद जैन, वीरेंद्र जैन, राकेश जैन, बनवारी जैन, जयचंद जैन, बृजेश जैन दादा, विजय जैन, भगवानदास जैन, पदम जैन मुख्यरूप से उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here