अभिनन्दन समारोह बाल ब्रह्मचारी श्री रविन्द्र कीर्ति जी स्वामी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश जी का

0
2

अभिनन्दन समारोह बाल ब्रह्मचारी श्री रविन्द्र कीर्ति जी स्वामी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश जी का
राजेश जैन दद्दू
इंदौर नगर आगमन पर अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के तत्वावधान में आत्मीय अभिनन्दन* परम वंदनीय गणनि आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी के परम उपकारी शिष्य बाल ब्रह्मचारी अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश जी का विशेष अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं कार्यक्रम सुत्रधार अर्पित जैन वाणी ने बताया कि यह
आयोजन 1 नवंबर शनिवार 2025
रात्रि 8.30 बजे से ऐसे समाज रत्नों का अभिनंदन करने का समाज को अवसर मिल रहा है। ददू ने बताया कि जीवन प्रकाश जी ऐसे व्यक्तित्व है जो युवाओं की शान और प्रेरणा स्त्रोत्र है और धर्म अनुरागी अनेकों देश की राष्ट्रीय संस्थाओं में ट्रस्टी और पदाधिकारी है अनेकों संस्थाओं में अग्रणीय है आपके सम्मान से जैन समाज गौरवान्वित होगा इंदौर जैन समाज की भी अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारियों को जैन रत्न समाज गोरव अग्रणीय व्यवतित्व का अभिनंदन करने का शुभ अवसर अवसर प्राप्त हो रहा है। हम हैं आप के इंतजार में
स्थान चंद्रप्रभु मांगलिक भवन एयरपोर्ट रोड अंजली नगर इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here