अ.भा. श्री दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग, अजमेर

0
95

युगदृष्टा भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया
अजमेर  08 फरवरी, 2024 अ.भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग के संयोजक संजय कुमार जैन व संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया जिसके अन्तर्गत सभी जिन मन्दिरजी, नसियांजी, कालोनियों के मन्दिरजी में प्रातः आदिनाथ भगवान का जिनेन्द्र अभिषेक व वृहदशान्तिधारा हुई जिसमें सोनीनगर जैन मन्दिरजी में सुनील कुमार संजय कुमार जैन, पारस दोसी , महावीर जैन सम्पन्न हुई तत्पष्चात निर्वाण कांड का सुन्दर वाचन किया गया और मोदक समर्पण सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं द्वारा अर्पित किये गये एंव आदिनाथ भगवान की पूजन आदि सम्पन्न हुई तथा रात्रि में 108 दीपको से महाआरती सभी मन्दिरजी आदि में सम्पन्न हुई  ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि युगदृष्टा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ का जन्म जम्बूद्वीप भरतक्षेत्र की पावन नगरी अयोध्या में हुआ था । भगवान का जन्म चैत्र माह के कृष्णपक्ष की नवमी तिथिी को उतरषाढा ऩक्षत्र में इष्वाकु वंष में हुआ जिनके पिता का नाम राजा नाभिराय अयोध्या के राजा थे तथा माता मरूदेवी थी । भगवान का मोक्ष कल्याण आज के दिन माघ मास की कृष्ण चर्तुदषी को अष्टापद कैलाष पर्वत से गये ।

संयोजक प्रवक्ता- कमल गंगवाल
संजय कुमार जैन 9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here