मेडिकल कैंप के साथ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मुरैना (मनोज जैन नायक) अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन प्रतिभा सम्मान का आयोजन विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
विगत दिवस संतोष सभाग्रह इंदौर में मुख्य अतिथि प्रो. रेनू जैन (पूर्व कुलपति देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय) इंदौर के सान्निध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम भव्यतापूर्ण तरीके से मनाया गया । जिसमें अपोलो हॉस्पिटल विजयनगर एवं पल्लीवाल जैन समाज के संयुक्त प्रयासों से वर्ल्ड-हार्ट-डे पर भव्य मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 10 चिकित्सकों की टीम द्वारा 77 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं ली । तत्पश्चात दशलक्षण तपस्वी बहुमान समारोह में श्रीमती ऊषा जैन एवं बिटिया अरिहा जैन को तप साधना के लिए सम्मानित किया । युवा उद्यमी सम्मान द्वारा कपिल एवं अंबुज जैन को सम्मानित किया । कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवी सम्मान स्व श्री अशोक जैन को मरणोपरांत उनके परिवारजनों को दिया, साथ ही दिलीप जैन को सम्मानित किया गया । समाज रत्न सम्मान श्री सुमत प्रकाश जैन को दिया, पं प्रवर दौलतराम मेमोरियल अवार्ड श्री शेखर चंद्र जैन जयपुर को दिया, अपोलो हॉस्पिटल विजयनगर के डाॅ विमल भगतजी एवं कमलेश पांडेजी हार्ट स्पेशलिस्ट द्वारा हार्ट अटैक से बचने के लिए लाइव वीएलएस डेमो का सुंदर कार्यक्रम रखा गया । जिसे समस्त समाजजन ने सराहा । उस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए समाज द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के डाक्टरों का सम्मान किया गया । आठ नवीन परिवारों को पल्लीवाल सदस्यता से भी जोड़ा गया । तत्पश्चात पल्लीवाल समाज के सभी बच्चों को प्राइमरी से कालेज तक के सभी विद्यार्थियों को बैग एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । श्री विनोद जैन दिल्ली, डॉ अनुपम जैन, अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, कार्यक्रम संयोजक पी सी जैन, संचालन श्री राजीव रतन एवं मंत्री इन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, आभार प्रदर्शन राजेन्द्र जैन ने किया तत्पश्चात समाज का सामुहिक भव्य सहभोज का कार्यक्रम रखा गया।